23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में आज ज्ञानवापी से जुड़े 8 मामलों की सुनवाई, अखिलेश और ओवैसी के विवादित बयान पर भी आएगा फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में जुड़े आठ अलग-अलग मामलों को लेकर आज तीन अदालतों में सुनवाई होनी है. इसके साथ ही एक अहम सुनवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम/एमपी एमएलए कोर्ट में होनी है, जहां अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने संबंधी वाद पर सुनवाई होगी.

Varanasi News: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी विवाद में अलग-अलग मामलों को लेकर सुनवाई का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में आज ज्ञानवापी केस से जुड़े आठ मामलों की सुनवाई तीन अदालतों में होगी. जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई होनी है.

हैट स्पीच को लेकर भी होनी है सुनवाई

इसके साथ ही एक अहम सुनवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम/एमपी एमएलए कोर्ट में होनी है, जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव, एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी, शहर काजी और मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने संबंधी वाद पर सुनवाई होगी.

कोर्ट ने चौक थाने से तलब की थी रिपोर्ट

अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी, शहर काजी और मौलवी पर हेट स्पीच देकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप हैं. इस मामले में कोर्ट ने चौक थाने से रिपोर्ट तलब की थी. थानाध्यक्ष से पूछा था कि मामले में कोई केस दर्ज है या नहीं. ऐसे में थाने से कोई केस न दर्ज किए जाने की रिपोर्ट भेज दी गई है.

हेट स्पीच मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि किसी भी पेड़ के नीचे पत्थर रख दिया जाए और एक झंडा गाड़ दिया जाए तो एक मंदिर बन जाता है. उन्होंने कहा था कि रात के अंधेरे मे मूर्तियां रख दी जाती हैं और सुबह भगवान प्रकट हो जाते हैं. वहीं दूसरी ओर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग को फव्वारा बताया था. ओवैसी ने मुस्लिमों से वहां जाकर नमाज पढ़ने और वजू करने की भी अपील की थी. इसके अलावा उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ने भी हिंदू देवी देवताओं पर विवादित टिप्पणियां की थीं.

आज ज्ञानवापी से जुड़े 6 और मामलों की सुनवाई होनी है. सिविल जज सीनियर डिविजन अश्वनी कुमार की कोर्ट में छह मामलों की सुनवाई होगी. इनमें पहला मामला लार्ड आदि विशेश्वर शीतला मंदिर महंत शिवप्रसाद पांडेय आदि का है. दूसरा केस नंदी जी महाराज और सितेंद चौधरी, तीसरा केस मां श्रृंगार गौरी और रंजना अग्निहोत्री आदि, चौथा केस सत्यम त्रिपाठी आदि, पांचवां केस मां गंगा और सुरेश और छठवां केस अभिषेक शर्मा की ओर से दाखिल किया है. इन सभी मामलों की आज सुनवाई होनी है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें