10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Crime: गाजीपुर में प्रधान ने दी प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा, मारपीट के बाद चटवाया थूक, वीडियो वायरल

गाजीपुर के बहरियाबाद क्षेत्र के भाला बुजुर्ग में ग्राम प्रधान ने प्रेमिका की पाइप से पिटाई की और प्रेमी युगल से उनका थूक चटवाया. इसके बाद दोनों की तड़वा भवानी मंदिर में शादी करवा दी. इस घटना से प्रेमी-प्रेमिका के परिजन डर की वजह से कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

Lucknow: प्रदेश के गाजीपुर जनपद में एक प्रेमी जोड़े को इंसानियत को शर्मसार कर तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. ग्राम प्रधान ने प्रेमी जोड़े से उनका ही थूक चटवाया और पिटाई की. इसके बाद प्रधान ने दोनों की शादी करवा दी. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है.

डर की वजह से परिजनों ने चुप्पी साधी

गाजीपुर के बहरियाबाद क्षेत्र के भाला बुजुर्ग में ग्राम प्रधान ने प्रेमिका की पाइप से पिटाई की और प्रेमी युगल से उनका थूक चटवाया. इसके बाद दोनों की तड़वा भवानी मंदिर में शादी करवा दी. इस घटना से प्रेमी-प्रेमिका के परिजन डर की वजह से कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

युवती के चेहरे से दुपट्टा हटाकर पहचान की उजागर

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को मामले की जानकारी हुई. इस वीडियो में प्रधान, प्रेमिका को गालियां दे रहा है. डर की वजह से युवती अपना चेहरा दुपट्टा से ढकी हुई थी, जिसे प्रधान ने हटा दिया. उसने लात घूंसो से भी युवक युवती को पीटा. इसके बाद पहले प्रेमिका और फिर उसके प्रेमी से उनका थूक चटवाया.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

प्रधान का कृत्या सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों के सामने आ गया. लेकिन, पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं लगी. लोगों ने इस अभद्र और अमानवीय वीडियो को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी. वहीं एक समाजसेवी सोनू सिंह ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

प्रधान ने अपने घर में बनाया वीडियो

भाला बुजुर्ग ग्राम पंचायत के हिंगनपुर मौजा निवासी एक युवक और पड़ोस के गांव निवासी युवती एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. दोनों मोबाइल पर अक्सर बातें भी करते थे. इसकी जानकारी होने पर बीती 3 दिसंबर को ग्राम प्रधान बृजेश यादव प्रेमी-प्रेमिका को पकड़कर अपने घर लाया.

Also Read: Neelachal Express Case: पोल से टकराते हुए यात्री के गले में घुसी थी रॉड, इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार
मंदिर में करायी शादी

इसके बाद उसने दोनों को एक कमरे में बंद किया और फिर प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसके बाद दोनों की मंदिर में शादी करा दी. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही मंगलवार देर शाम आरोपी प्रधान ब्रजेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel