12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Traffic News: राष्ट्रपति कोविंद के आगमन पर आज गोरखपुर में रहेगा रूट डायवर्जन, इन मार्गों का करें प्रयोग

President visit to Gorakhpur: आज अगर आप गोरखपुर शहर से कहीं निकल रहे हैं या बस से यात्रा कर रहे हैं तो रूट डायवर्जन जरूर चेक कर लें. आज सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक शहर के अंदर बसों की एंट्री पर रोक रहेगी.

Gorakhpur News: अगर आप गोरखपुर से हैं या फिर शहर से होकर कहीं निकल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, शहर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के चलते शहर में रूट डायवर्जन किया गया है. आज सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक शहर के अंदर बसों की एंट्री पर रोक रहेगी. राष्ट्रपति कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासन ने कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया है. ऐसे में बसों का संचालन शहर के बाहर नौसड़ बस स्टेशन से होगा.

सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक बसों की एंट्री पर रोक

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लंबे रूट की बसों का संचालन नौसड़ बस स्टेशन से होगा. लोकल रूट की कई बसों का डायवर्जन किया गया है. दिल्ली, लखनऊ और प्रयागराज से आने वाली बसें शहर के बस स्टेशनों पर नहीं आएंगी. उन्हें नौसड़ बस स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा. यहीं से इन बसों को संचालित भी किया जाएगा. यह व्यवस्था सुबह 11 से रात के 9 बजे तक लागू रहेगी.

रविवार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक रहेगी रोक

इसी तरह से सोनौली जाने वाली बसों का संचालन गोरखपुर के राप्ती नगर डिपो से देवरिया और कसया रूट की बसों को देवरिया बाईपास तिराहे से संचालित किया जाएगा. यह व्यवस्था शनिवार सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक और रविवार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक लागू रहेगी.

Also Read: UP Breaking News Live: गोरखपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम योगी ने किया स्वागत

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel