11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

261 संदिग्धों पर गोरखपुर पुलिस की ‘नजर’, भड़काऊ पोस्ट डालने पर चिलुआताल से हुई गिरफ्तारी

नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में अन्य शहरों की तरह ही गोरखपुर में भी बवाल कराने की तैयारी शरारती तत्व ने कर ली थी. जुमे के दिन गोरखपुर में एक शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए रैली निकालने की अपील की थी. इसके बाद चिलुआताल पुलिस ने जुमे पर रैली निकालने की अपील करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.

Gorakhpur News: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले जिले के 261 लोग पुलिस की रडार पर है. साइबर सेल के साथ ही थानों की पुलिस इसकी निगरानी कर रही है. नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में अन्य शहरों की तरह ही गोरखपुर में भी बवाल कराने की तैयारी शरारती तत्व ने कर ली थी. जुमे के दिन गोरखपुर में एक शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए रैली निकालने की अपील की थी. इसके बाद चिलुआताल पुलिस ने जुमे पर रैली निकालने की अपील करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्जकर उसे गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी

जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए गोरखपुर पुलिस ने अभी से ही तैयारी शुरू कर ली है. संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस अधिकारी ड्रोन से निगरानी और फ्लैग मार्च कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने 19 दिसंबर, 2019 को हुए सीएए विरोध में पुलिस पर पथराव करने वाले 34 नामजद आरोपियों समेत 261 लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी भी कर रही है. इनमें कई ने माहौल गर्म करने वाले पोस्ट शेयर किए थे. साइबर पुलिस ने इन्हें मैसेज भेजकर हिदायत दी है. फिलहाल गोरखपुर पुलिस की नजर सीएए विरोध में पथराव करने वाले 34 आरोपियों सहित कुल 261 संदिग्धों पर है.

पुलिस ने पोस्ट हटाने की चेतावनी भी दी

न‍िलंबित भाजपा प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा प्रकरण को लेकर इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अब पुलिस की निगरानी में है. दो दिनों में साइबर सेल के अलावा एसएसपी की मीडिया सेल ने शहरी क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जिन्होंने अपने फेसबुक ,टि्वटर ,इंस्टाग्राम अकाउंट से माहौल गर्म करने वाली पोस्ट शेयर की है. इन लोगों की निगरानी करने के साथ ही मैसेज भेजकर पुलिस ने पोस्ट हटाने की चेतावनी भी दी है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें