12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flood In UP: कुशीनगर जिले में नारायणी नदी में आई बाढ़ से कई गांवों में प्रभावित, कई क्षेत्र बने टापू

बाढ़ प्रभावित इलाकों का कुशीनगर के जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को भोजन, लाइट और जरूरी सामान मुहैया कराने का निर्देश दिया है .कुशीनगर जिले में नारायणी नदी के उफान के बाद खड्डा क्षेत्र के रेता इलाके में पानी घुस गया है.

Gorakhpur/Kushinagar News: कुशीनगर में नदी के उफान से जिले के लगभग 30000 की आबादी का इलाका टापू बन गया है. इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों का कुशीनगर के जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को भोजन, लाइट और जरूरी सामान मुहैया कराने का निर्देश दिया है .कुशीनगर जिले में नारायणी नदी के उफान के बाद खड्डा क्षेत्र के रेता इलाके में पानी घुस गया है. लोग ऊंचे मकानों में शरण लेकर किसी तरह से जीवनयापन कर रहे हैं.

कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र के कुछ गांव बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. नारायणी नदी में बाल्मीकि नगर बैराज से 4,40,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यह क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो गया है. लोग ऊंची जगहों पर सरण लेकर किसी तरह से जीवन व्यतीत कर रहे हैं. गांव में पानी घुस जाने की वजह से नौबत ऐसी बन गई है कि लोगों का जनजीवन अस्त वस्त हो गया है. कुशीनगर जिले के शिवपुर गांव के पुलिस चौकी तक पानी पहुंच गया है. जबकि कई घरों में रहने वाले लोग मुझे मचान बनाकर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.

Also Read: UP Weather Alert: यूपी के 49 जिलों मौसम व‍िभाग का अलर्ट, अलीगढ़ में 12वीं तक के स्कूल दो द‍िन रहेंगे बंद

इलाके में पानी भर जाने की वजह से लोग आवागमन के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं. कुशीनगर जिले में नारायणी नदी का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में पानी घुस गया है. कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राज लिंगम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का हाल जाना और उन्हें हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया. इलाके के कुछ लोगों में काफी रोष है कि अभी तक उन्हें कोई राहत सामग्री नहीं मिली है और न ही प्रशासन की तरफ से भोजन की व्यवस्था कराई गई है. कुछ महिलाओं का कहना था कि वह तीन टाइम से भूखी है प्रशासन द्वारा भोजन की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel