Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. शुक्रवार की देर रात 5 IAS अफसरों सहित 7 सीनियर PCS अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं. गोंडा के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी और श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. इस सूची में पांच आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. वहीं, सात वरिष्ठ पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है.