21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत दो पर कमीशन वसूलने-धमकाने का आरोप, लखनऊ में FIR दर्ज, जांच में जुटी STF

Lucknow News: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के खिलाफ लखनऊ के इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. प्रोफेसर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. एक प्राइवेट कंपनी के निदेशक ने पाठक समेत दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

Lucknow News: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के खिलाफ लखनऊ के इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. प्रोफेसर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. एक प्राइवेट कंपनी के निदेशक ने पाठक समेत दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही उनपर भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के कुलपति रहने के दौरान बिलों के भुगतान करने के बदले में 1.41 करोड़ रुपये का कमीशन लेने का आरोप लगा है. फिलहाल, यूपी एसटीएफ मामले की जांच कर रही है.

प्रिंटिंग प्रेस मालिक अजय मिश्रा गिरफ्तार

मामले में विनय पाठक के साथ लखनऊ की एक प्रिंटिंग प्रेस मालिक अजय मिश्रा भी एफआईआर में नामजद हैं. यूपी एसटीएफ ने अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, कई विश्वविद्यालय में परीक्षा संचालन का जिम्मा संभालने वाली कंपनी डीजीटेक्स टेक्नोलॉजी इंडिया के एमडी डेविड मारियो डेविस ने ये एफआईआर दर्ज कराई है.

15 प्रतिशत कमीशन की मांग के लगाए आरोप

उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि, आरोपी प्रोफेसर विनय पाठक ने बकाया भुगतान के लिए 15 प्रतिशत कमीशन की मांग की. कमीशन न देने पर अनुबंध समाप्त करने की धमकी भी दी. उन्होंने आरोप लगाया कि, कुलपति ने खुर्रमनगर निवासी एक्सेल आईसीटी कंपनी के मालिक अजय मिश्रा के जरिए से कमीशन ली. इस मामले में अब तक 1.41 करोड़ रुपये के भुगतान की भी उन्होंने बात कही..

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel