37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Employment Fair: आईटीआई अलीगंज में 21 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 8 कंपनियां में मिलेंगे रोजगार के मौके

इस रोजगार मेला में मात्र हाईस्कूल या इंटर मीडिएट पास हैं वे भी प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं. जो अभ्यर्थी मात्र आईटीआई राजकीय या निजी से पास हैं, वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं. स्नातक पास, कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले भी इस मेला में शामिल हो सकते हैं.

Lucknow: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अलीगंज लखनऊ में 21 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि इस रोजगार मेले में देश की 8 प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. जिसमें 939 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

10 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पर जॉब का मौका

TCPO एमए खान ने बताया कि आने वाली 8 प्रतिष्ठित कंपनियों में न्यूनतम 10000 से 20000 रुपये तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे. पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट अहमदनगर महाराष्ट्र, एडेको (फ्लिपकार्ट), वाईफाई डाट कॉम, सीएमएस इंफ्रो सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, फ्लिपकार्ड, पेटीएम लखनऊ, श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस लखनऊ व एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लखनऊ मेले में प्रतिभाग करेंगी.

हाईस्कूल से स्नातक तक कोई भी हो सकता है शामिल

इस रोजगार मेला में मात्र हाईस्कूल या इंटर मीडिएट पास हैं वे भी प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं. जो अभ्यर्थी मात्र आईटीआई राजकीय या निजी से पास हैं, वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं. स्नातक पास, कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले भी इस मेला में शामिल हो सकते हैं.

आईटीआई के यू-ट्यूब चैनल पर है जानकारी

एमए खान ने बताया कि आगामी रोजगार मेलों की जानकारी के लिये संस्थान के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने से किसी अपडेट की जानकारी मिलती रहेगी. किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन नंबर 0522-7118462 व 8840249536 पर जानकारी ली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें