14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Basti News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बस्ती में निरीक्षण के समय भड़के, बिजली विभाग के जेई को कर दिया सस्पेंड

समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर डिप्टी सीएम ने जेई निर्मल शर्मा को निलंबित करने का निर्देश जिलाधिकारी प्रिंयका निरजंन को दिया है. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समीक्षा बैठक के बाद कैली हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.

Basti News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को बस्ती जिले के तूफानी दौरे पर रहे. डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर सुबह से ही प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर बना रहा. पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर उतरने के बाद डिप्टी सीएम सर्किट हाउस जाने के बजाए सीधे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंच गए जहां उन्होंने समीक्षा बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली है.

समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर डिप्टी सीएम ने जेई निर्मल शर्मा को निलंबित करने का निर्देश जिलाधिकारी प्रिंयका निरजंन को दिया है. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समीक्षा बैठक के बाद कैली हास्पिटल का निरीक्षण किया. वहां गंदगी और टूटी खिड़की देख कर डिप्टी सीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर भड़क गए और तत्काल व्यव्सथा को सही करने का निर्देश दिया.

Undefined
Basti news: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बस्ती में निरीक्षण के समय भड़के, बिजली विभाग के जेई को कर दिया सस्पेंड 2

कैली हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक उसके बाद डिप्टी सीएम नगरपालिका स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे जहां गौशाला का निरीक्षण कर अधिकारियों को साफ सफाई के निर्देश दिए. डिप्टी सीएम का काफिला रोडवेज बस अड्डे पर जाम की बीच फंस गया और पुलिस विभाग के अधिकारियों के सांस फूलने लगे. वहां से डिप्टी सीएम भुवर निरजंनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और स्थित का जायजा लिया साथ ही वहां पढ़ रहे बच्चों से बातचीत की.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की बस्ती जनपद को नम्बर एक पर ले जाने का हमारा उद्देश्य है. हम अपने जन प्रतिनिधियों और अधिकारीयों के साथ जनता के प्रति प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण की जो योजनाएं हैं उन को लेकर हम जन-जन तक जा रहे हैं.हम केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. अस्पतालों में डाक्टरों की कमी पर डिप्टी सीएम ने कहा की हम उस दिशा में काम कर रहे हैं. जल्द ही इस पर परिणाम मिलेगा.मेडिकल कालेज में 131 वेंटीलेटर स्टोर रूम में रखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की वेंटीलेटर आईसीयू के लिए होते हैं. हर आईसीयू में वेंटीलेटर चलता मिलेगा, अगर वेंटीलेटर नहीं चल रहा है तो कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा की कोरोना में हमने सारे बेड वेंटीलेटरयुक्त बना दिए थे. इस समय सभी आईसीयू में वेंटीलेटर चल रहे हैं. न टेक्नीशियन की कमी है न आक्सीजन और न ही वेंटीलेटर की कमी है, हर स्थिति में उच्च कोटी की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है. हर्रैया में बने 100 बेड के महिला हास्पिटल में आउट सोर्सिंग से स्टाफ को रखने का उन्होंने निर्देश दिया है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें