17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh Good News: 28 महीनों से बंद दिल्ली-अलीगढ़ ईएमयू पैसेंजर ट्रेन 1 अगस्त से होगी शुरू

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त से दिल्ली- अलीगढ़ ईएमयू पैसेंजर ट्रेन शुरू हो जाएगी. दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 8:30 बजे शहादरा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दनकौर, चोला, खुर्जा, सोमना, कुलवा, महरावल होते हुए 11:20 बजे अलीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी.

Aligarh News: कोरोना संक्रमण से पूर्व ट्रेन से रोज यात्रा करने वाले अलीगढ़ वासियों से हर रोज ईएमयू ट्रेन शब्द सुनना नॉर्मल था, पर कोरोना के कारण 22 मार्च 2020 से जब यह ट्रेन रोकी गई, तब से ईएमयू ट्रेन शब्द ही सुनाई नहीं पड़ा. ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के चाहने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. 1 अगस्त से ईएमयू पैसेंजर ट्रेन शुरू होने जा रही है.

28 महीने तक बंद रही ईएमयू…

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त से दिल्ली- अलीगढ़ ईएमयू पैसेंजर ट्रेन शुरू हो जाएगी. दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 8:30 बजे शहादरा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दनकौर, चोला, खुर्जा, सोमना, कुलवा, महरावल होते हुए 11:20 बजे अलीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी, फिर इसी तरह ट्रेन वापसी में दिल्ली रवाना होगी. कोरोना संक्रमण के भारत आने पर 22 मार्च 2020 से लोकल पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, जिसके कारण ईएमयू पैसेंजर ट्रेन भी रूकी. ईएमयू के न चलने से यात्रियों को महंगे किराये की मार झेलनी पड़ी. रेलवे ने कोरोना संक्रमण का असर कम होने पर अधिकांश ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया, पर ईएमयू को शुरू नहीं किया.

यात्रियों में खुशी की लहर…

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर ईएमयू पैसेंजर, टीएडी पैसेंजर ट्रेनों का फिर से संचालन कराने का प्रस्ताव रखा था. इससे अब ईएमयू पैसेंजर के शुरू होने की खुशखबरी यात्रियों को मिली. 1 अगस्त से ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के चलने की खबर से ट्रेन में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई. यात्री अनुराग ने कहा कि बिना ईएमयू ट्रेन के 2 साल बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ी, अब शुरू होने से जिंदगी आसान होगी. यात्री प्रभात ने बताया कि ईएमयू पैसेंजर ट्रेन से रोजाना दिल्ली आना-जाना बड़ा आसान होता है. बिना इस ट्रेन के जिंदगी बड़ी मुश्किल से कटी. इस ट्रेन के चलने से अलीगढ़ के दाऊद खां, मडराक, अलीगढ़, मेहरावल, कुलवा, सोमना आदि स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा. अलीगढ़ से गाजियाबाद, दिल्ली जाने वाले लगभग 10 हजार यात्रियों को ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने का इंतजार था.

रिपोर्ट: चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें