13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prayagraj News: NGT की रोक के बाद भी गंगा की रेत में दफनाए जा रहे शव, महंगाई और परंपरा बनी जिम्मेदार

प्रयागराज में एनजीटी की रोक के बाद भी गंगा की रेत में शव दफनाए जा रहे हैं. गरीब वर्ग के लोग महंगाई के कारण दाह संस्कार करने से बचते नजर आते हैं, तो अन्य पंथ से जुड़े परिवार अपनी मर्जी से नहीं करना चाहते शव का दाह संस्कार.

Prayagraj News: प्रयागराज के फाफामऊ शमशान घाट, श्रेगवेरपुर शमशान घाट और हनुमानगंज के लीलापुर कछार में गंगा की रेती में बड़ी तादाद में शव को दफनाया जा रहा है. रेती में शव दफनाने का मुद्दा पहली बार कोरोना काल के दौरान चर्चा में आया था, जिसके बाद एनजीटी के निर्देश पर प्रशासन ने इस पर रोक लगाई थी. इसके साथ ही जिला प्रशासन को कोरोना काल में शव के अंतिम संस्कार के लिए उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए थे.

गंगा की रेत में दफनाए जा रहे शव

गौरतलब है कि कोरोना काल में आई तबाही ने देश और प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था. कोरोना काल के दौरान गरीब वर्ग के लोगों के पास या तो पैसे नहीं थे या फिर शवों का अंतिम संस्कार के लिए उनका नंबर नहीं आया. ऐसे में आए दिन हजारों की तादाद में समय-समय पर गंगा की रेत में शव दफन गाए, लेकिन आम जनों और गरीब वर्ग के लोगों द्वारा और पारंपरिक कारणों से अब भी गंगा की रेत में शव को दफनाने का सिलसिला चला आ रहा है.

बाढ़ में बहने लगते है गंगा की रेत में दफन शव

गौरतलब है कि जब गंगा में बाढ़ आती है तब रेत में दफन शव ऊपर आकर बहने लगते हैं. इससे गंगा तो प्रदूषित होती ही है, लेकिन शवों के कारण गंगा किनारे आने वाली दुर्गंध से आम जनों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही गंगा में भी प्रदूषण होता है.

कुछ लोग मजबूरी में दफन करते हैं शव

महंगाई के इस दौर में लकड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. महंगाई के कारण दाह संस्कार करने में 5 से 6 हजार का खर्च आता है. ऐसे में तमाम मृतकों के परिवार की माली हालत इतनी खराब होती है कि वह इस खर्च को वहन करने में सक्षम नहीं होते. इसके साथ ही कुछ लोग अविवाहितों के शवों को परंपरा के मुताबिक दाह संस्कार करना उचित नहीं समझते. इसके अलावा टीबी और कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों से मृत लोगों का भी दाह संस्कार करने से परहेज किया जाता है.

विद्युत शवदाह गृह से समस्या से मिलेगी निजात

जानकारों की मानें तो प्रयागराज के विभिन्न घाटों पर विद्युत शवदाह गृहों के निर्माण के बाद ही काफी हद तक इस समस्या से निजात मिल सकती है. हालांकि, अभी दारागंज और लच्छागृह में विद्युत शवदाह गृह बने हैं. वहीं फाफामऊ और छतनाग घाट समेत अन्य घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनने हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी कुछ खास काम होता नजर नहीं आ रहा. जब तक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण नहीं हो जाता, इस तरह की समस्या से निजात नहीं मिलेगा.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel