36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

किसानों पर कोरोना की मार, यूपी में टमाटर को खेतों में ही बर्बाद करने को मजबूर हुए अन्नदाता

Corona Crisis And Farmers Issue कोरोना की दूसरी लहर के जारी कहर के बीच देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लागू किया गया है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसानों को अपनी फसल की कीमत नहीं मिल पा रही है. जिससे उनकी परेशानी बढ़ गयी है. ऐसा की एक मामला यूपी के मुरादाबाद से प्रकाश में आया है. जहां बाजार में टमाटर के बदले सहीं दाम नहीं मिल पाने के कारण किसान द्वारा उसे खेत में ही नष्ट किया जा रहा है.

Corona Crisis And Farmers Issue कोरोना की दूसरी लहर के जारी कहर के बीच देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लागू किया गया है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसानों को अपनी फसल की कीमत नहीं मिल पा रही है. जिससे उनकी परेशानी बढ़ गयी है. ऐसा की एक मामला यूपी के मुरादाबाद से प्रकाश में आया है. जहां बाजार में टमाटर के बदले सहीं दाम नहीं मिल पाने के कारण किसान द्वारा उसे खेत में ही नष्ट किया जा रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मुरादाबाद के किसान चेतराम ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में उगाई गयी टमाटरों को नष्ट कर दिया है. क्योंकि, उन्हें इसके सही दाम नहीं मिल पा रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके पास लेबर को देने के लिए भी पैसे नहीं है. चेतराम ने बताया कि इस बार उन्हें भारी नुकसान हुआ है. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों टमाटर का सीजन चल रहा है और मुरादाबाद में भारी संख्या में किसानों द्वारा टमाटर की खेती की जाती है.

मुरादाबाद से भारी मात्रा में टमाटर दिल्ली और उत्तराखंड समेत देश के अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाता है. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश के कई हिस्सों में लगाए गए लॉकडाउन के कारण इन दिनों फसल नहीं बिकने से किसान बहुत ही परेशान है. टमाटर खेतों में ही सड़ रहा है और उसे खरीदने वाला कोई भी नहीं है. ऐसे में किसान खेत खाली करने के लिए अपनी फसल को खुद से बर्बाद करने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से बाहर से व्यापारी खरीदारी करने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं.

Upload By Samir

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें