14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: होली पर आई गुड न्यूज, यूपी में हजार से कम हुए एक्टिव केस, पाबंदियों में मिली छूट

Uttar Pradesh News: प्रदेश में कल 17 मार्च, 2022 को एक दिन में 1,19,573 वैक्सीन की डोज दी गयी है. यूपी सरकार ने प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सभी प्रतिबंधों को खत्म करने का फैसला भी लिया है.

Uttar Pradesh News: चीन और हॉन्ग कॉन्ग में जहां कोरोना की रफ्तार टेंशन दे रही हैं वहीं, होली पर यूपी में कोरोना को लेकर गुड न्यूज है. यूपी में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना के कुल एक्टिव मामले 893 हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,09,375 सैंपल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 52 नये मामले आये हैं. राहत की बात है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 893 रह गई है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 10,66,06,807 सैंपल की जांच की गयी हैं. प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 83 लोग तथा अब तक कुल 20,45,854 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 17 मार्च, 2022 को एक दिन में 1,19,573 वैक्सीन की डोज दी गयी है. यूपी सरकार ने प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सभी प्रतिबंधों को खत्म करने का फैसला भी लिया है

Also Read: Holi 2022: सैफई में होली के दिन मंच पर एकजुट हुआ सपा परिवार, फूलों की होली में दिखीं खुशियां अपार, Photos

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया कि राज्य में अभी तक स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने एवं शादी समारोह/अन्य आयोजनों पर बैन लगा था. अब सभी स्वीमिंग पूल/वाटर पार्क, आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे. इसके अलावा शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बन्द स्थानों एवं खुले स्थानों में मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य सावधानियां बरतते हुए पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें