15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra News: जनवरी तक तैयार हो जाएगा कॉमन फैसिलिटी सेंटर, ग्रामीणों को दी जाएगी प्राथमिकता

Agra News: आगरा में दो करोड़ रुपये की लागत से कॉमन फैसिलिटी सेंटर, रिटेल शॉप और वर्कशॉप का निर्माण हो रहा है. यहां पर कार्य करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ही प्राथमिकता दी जाएगी. कॉमन फैसिलिटी सेंटर में लेदर शू मेकिंग और हैंडीक्राफ्ट वर्क किया जाएगा.

Agra News: आगरा में दो करोड़ रुपये की लागत से कॉमन फैसिलिटी सेंटर, रिटेल शॉप और वर्कशॉप का निर्माण हो रहा है. यहां पर कार्य करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ही प्राथमिकता दी जाएगी. कॉमन फैसिलिटी सेंटर में लेदर शू मेकिंग और हैंडीक्राफ्ट वर्क किया जाएगा. जिसके लिए लोगों को टेंडर प्रक्रिया से गुजरना होगा. कॉमन फैसिलिटी सेंटर जनवरी तक तैयार हो जाएगा.

दो करोड़ की लागत में बन रहा कॉमन फैसिलिटी सेंटर

मिली जानकारी के अनुसार श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन योजना के अंतर्गत चयनित मिढ़ाकुर क्लस्टर, बिचपुरी विकास खंड के गांव लड़ामदा में कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कर रहा है और यह जनवरी महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. जिसकी प्रस्तावित लागत करीब 2 करोड़ है.

जनवरी तक काम हो जाएगा पूरा

इसके तैयार होने के बाद इस भवन को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिया जाएगा. जिसके लिए उन्हें टेंडर प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिस व्यक्ति के नाम पर टेंडर खुलेगा उसी व्यक्ति को भवन उपलब्ध कराया जाएगा. और वह व्यक्ति यहां पर मार्बल लेदर के शु आदि का कार्य कर सकता है. वही प्रोडक्शन के माल को रखे जाने के लिए स्टोर और माल को बेचने के लिए आउटलेट की व्यवस्था भी यहां पर की जाएगी. कॉमन फैसिलिटी सेंटर का कार्य करीब 60% तक पूरा हो चुका है बाकी कार्य पूरा होने के बाद से जनवरी 2023 तक शुरू कर दिया जाएगा.

आपको बता दें जिन लोगों के पास अपने व्यापार के लिए संसाधन नहीं है. उन लोगों के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर काफी उपयोगी साबित होगा. ग्रामीण क्षेत्र के वह लोग जिनके पास यूनिट लगाने का बजट नहीं है और वह कार्य करना चाहते हैं. उनके लिए ही इस कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. टेंडर प्रक्रिया से गुजरने के बाद उन ग्रामीण लोगों को यहां पर भवन उपलब्ध हो सकेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel