10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP GIS 23: मुंबई में भी सीएम योगी के बुलडोजर की चर्चा, बोले- शांति और विकास का हो सकता है प्रतीक…

यूपी में अपराधियों की गैर कानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्ति बुलडोजर से गिराने के कारण आम जनता में सीएम योगी 'बुलडोजर बाबा' के नाम से भी लोकप्रिय हैं. सियासी दल भी इसे अपने पक्ष-विपक्ष के लिए इस्तेमाल करते हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी 'बुलडोजर बाबा' का उपनाम लोगों की जुबान पर चढ़कर बोला.

Lucknow: यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP GIS 23) के जरिए निवेश जुटाने मुंबई पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ जहां उद्यमियों, बैंकिंग जगत के दिग्गजों और फिल्म निर्माताओं-कलाकारों से मुलाकात कर रहे हैं, वहीं इस दौरान उनका ‘बुलडोजर’ भी चर्चाओं में है.

कानून व्यवस्था-विकास में बुलडोजर का इस्तेमाल

सीएम योगी से जब एक कार्यक्रम में बुलडोजर के संबंध में सवाल क‍िया गया तो उन्होंने मुस्‍कुराकर अपने भाव व्यक्त किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुलडोजर शांति और विकास का संकेत हो सकता है, क्योंकि उसका इस्तेमाल बुनियादी ढांचे, विकास कार्यों और कानून को लागू करने के लिए किया जा सकता है. अगर लोग कानूनों का उल्लंघन करते हैं, तो कानून और व्यवस्था स्थापित करने, कार्रवाई करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ऐसे मिला बुलडोजर बाबा का नाम

राज्य में अपराधियों की गैर कानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्ति बुलडोजर से गिराने के कारण आम जनता में सीएम योगी ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से भी लोकप्रिय हैं. भाजपा और विरोधी दल भी इस उपनाम को अपने पक्ष-विपक्ष के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी ‘बुलडोजर बाबा’ का उपनाम लोगों की जुबान पर चढ़कर बोला.

बैंकिंग जगत के दिग्गजों से की मुलाकात

वहीं अपने मुंबई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के बैंकिंग और वित्तीय जगत से यूपी में निवेश का आह्वान किया है. यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के बड़े लक्ष्य के साथ दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ गुरुवार को बैंकिंग जगत के दिग्गजों की बैठक हुई.

यूपी में निवेश को देंगे सहायता-संसाधन

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैंकिंग जगत से यूपी में निवेश की अपील की. उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य आपके सहयोग से ही पूरा होगा. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप सभी न केवल अपने बैंक पर नजर रखते हैं बल्कि हमारे उत्तर प्रदेश पर भी आपकी नजर है. आप वहां की हर खबर रखते हैं. आप हमारी विकास यात्रा के साक्षी भी हैं और सहभागी भी. उत्तर प्रदेश में हम आपको हर संभव सहायता देंगे. हर से संसाधन देंगे. बेहतर माहौल देंगे. बैंकिंग संस्थाएं हमारी एमएसएमई इकाइयों, कृषि, एफ़पीओ, स्टार्टअप आदि को मजबूत बनाने के लिए हमें सहयोग दें.

विकास ने पकड़ी रफ्तार

यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे के निकट राज्य का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क का शुभारंभ किया गया है. इसी प्रकार यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में फिल्म सिटी, टॉय पार्क, अपैरल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, लॉजिस्टिक हब विकसित किए जा रहे हैं. अन्य परियोजनाओं में ग्रेटर नोएडा में आईआईटी जीएनएल, बरेली में मेगा फूड पार्क, उन्नाव में ट्रांसगंगा सिटी, गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क, गोरखपुर में गारमेंट पार्क तथा अनेक फ्लैटेड फैक्टरी परिसरों को विकसित किया जा रहा है.

Also Read: UP GIS 23: सीएम योगी आज मुंबई में शीर्ष उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात, बड़े निवेश का ये है मास्टर प्लान
आकर्षक-सहायक प्रोत्साहन ढांचा किया प्रदान

प्रदेश सरकार ने अपनी नीतियों में संरचनात्मक परिवर्तन करके एक प्रतिस्पर्धी, आकर्षक एवं सहायक प्रोत्साहन ढांचा प्रदान किया है. नई औद्योगिक नीति एक विकल्प आधारित मॉडल प्रदान करती हैं, जो उत्पादन, रोजगार एवं निर्यात को प्रोत्साहित करती है. सर्कुलर इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स तथा ग्रीन हाइड्रोजन सहित नए क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो को 40 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत तक करने में सफलता पाई है, अब इसे 60 प्रतिशत तक लाने में बैंकों को ठोस कोशिश करना होगा. हम अपनी ओर से हर तरह का योगदान करने को तत्पर हैं.

इनसे हुई मुख्यमंत्री की मुलाकात

● एस. रमन, चेयरमैन एंड एमडी, सिडबी

●स्मिता मोहंती, जीएम, नाबार्ड

●आशीष चौहान, एमडी एंड सीईओ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

●उदय कोटक, सीईओ कोटक महिंद्रा

●एबी विजय कुमार, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र

●अजय खुराना, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बैंक ऑफ बड़ौदा

●दिनेश खारा, सीएमडी एसबीआई

●विशाल तुलस्यान, सीईओ व एमडी, मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी एडवाइजर्स

●गौरव त्रेहन, पार्टनर एंड सीईओ, केकेआर

●दीपक गुप्ता, संयुक्त प्रबंध निदेशक, कोटक महिंद्रा बैंक

●मनीष जैन, एमडी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

●प्रशांत कुमार, सीईओ, यस बैंक

●राकेश शर्मा, सीईओ, आईडीबीआई

●हर्षा बंगारी, एमडी, इंडिया एग्जिम बैंक

●तरुण शर्मा, सीजीएम व सीएफओ, इंडिया एग्जिम बैंक

●रमेश अय्यर, एमडी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

●कार्तिक रेड्डी, फाउंडर, ब्लूम वेंचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें