19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में अवैध ड्रग माफियाओं की खैर नहीं, सीएम योगी ने राष्ट्रीय अपराध की श्रेणी में रखने के दिए निर्देश

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने अवैध ड्रग का कारोबार करने वालों को राष्ट्रीय अपराध की श्रेणी में रखने के निर्देश दिए हैं.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य को अपराध और नशा मुक्त बनाने के लिए आए दिन कोई न कोई एक्शन लेती रहती है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने अवैध ड्रग का कारोबार करने वालों को राष्ट्रीय अपराध की श्रेणी में रखने के निर्देश दिए हैं.

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का किया गठन

दरअसल, उत्तर प्रदेश को नशे के अवैध कारोबारियों से मुक्ति दिलाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है. ऐसे में अवैध नशा मुक्त यूपी अभियान की मॉनिटरिंग सीधे शासन स्तर पर की जा रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशन में अवैध नशा कारोबारियों पर छापेमारी की कार्यवाही लगातार चल रही है.

नशा कारोबारियों पर होगी कठोर कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध नशा कारोबारियों को एक सप्ताह में चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाए. योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि, युवा पीढ़ी को बर्बाद कर राष्ट्र के खिलाफ साजिश कभी कामयाब नहीं होगी. सीएम योगी ने स्पष्ट कहा है कि अवैध नशे के कारोबारी राष्ट्र के अपराधी हैं, इन्हें हर हाल में दंडित किया जाएगा.

संपत्तियां जब्त कर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश

आगे कहा गया कि, “उत्तर प्रदेश से नशे के अवैध कारोबार को पूर्णतः समाप्त करने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृतसंकल्पित हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों की संपत्तियां जब्त कर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश ड्रग माफियाओं से मजबूती से लड़ रहा है. ड्रग माफिया अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे. नशे के अवैध कारोबार को समूल नष्ट करने में सीएम योगी के साथ पूरा प्रदेश है.”

योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आगे कहा गया कि, “नशे से मात्र सेवन करने वाला व्यक्ति ही दुष्प्रभावित नहीं होता है, अपितु इससे परिवार, समाज और राष्ट्र की भी क्षति होती है. इस सामाजिक क्षति को रोकने हेतु उ.प्र. की भाजपा सरकार निरंतर कार्य कर रही है. नशे से व्यक्ति की गरिमा को चोट पहुंचती है. समाज में उसकी स्वीकार्यता खत्म होती है.

Also Read: UP News: सीएम योगी पर नहीं चलेगा हेट स्पीच देने का मुकदमा, इलाहाबाद HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

Posted by Sohit kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें