15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: सड़क हादसे रोकने को CM योगी की अपील-यातायात नियमों का करें पालन, सड़क के किनारे पटरी पर न सोएं…

कोहरे में इजाफा होने के साथ सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है.

Lucknow: प्रदेश में शीतलहर की शुरुआत के साथ ही घना कोहरा लोगों की मुश्किलों की वजह बना हुआ है. इस वजह से सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है और दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है.

कोहरा बढ़ने के साथ हादसों में इजाफा

राज्य में सोमवार को औरैया, कानपुर, हापुड़ और अलीगढ़ में हुए सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो गई. इससे पहले रविवार को गोरखपुर, पीलीभीत और वाराणसी में हुई सड़क दुर्घटनाओं में भी लोगों की जान चली गई. कोहरे में इजाफा होने के साथ सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है.

जनजागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे संचालित

मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि सर्दियों में कोहरे के प्रकोप के कारण सड़क दुर्घटना होने की सम्भावनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए सभी लोग सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत यातायात के नियमों का पालन करें. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा सड़क सुरक्षा के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्ययोजना संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाए. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक जनजागरूकता के कार्यक्रम संचालित किये जाएं.

कंबल और अलाव जलाने का हो इंतजाम

मुख्यमंत्री ने सर्दी के मौसम में गरीबों और निराश्रितों को कंबल बांटने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने नगर विकास विभाग तथा राजस्व विभाग को सभी रैनबसेरों को क्रियाशील करने के निर्देश देते हुए कहा कि रैनबसेरों में समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. स्वच्छता एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति सड़क के किनारे पटरी पर न सोए.

यमुना एक्सप्रेस व पर हादसे रोकने को ये निर्णय

इस बीच कोहरे की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम स्पीड कम की गई है. यमुना एक्सप्रेसवे पर कार के लिए 75 किमी. प्रति घंटे और बस, ट्रक व अन्य भारी वाहनों के लिए 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड तय की गई है. पिछले चार दिन में तय रफ्तार से अधिक पर गाड़ी चलाने वाले तीन हजार से ज्यादा लोगों का चालान हो चुका है. इसके लिए 20 स्थानों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं.

Also Read: UP News: यूपी में घने कोहरे के कारण औरैया, अलीगढ़ और हापुड़ में सड़क हादसे, 3 की मौत, कई यात्री घायल
नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर भी तैयारी

वहीं अब नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर इसकी तैयारी की जा रही है. हालांकि सिस्टम के अभाव में इसे लागू करने में कई अड़चने भी हैं.नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक लंबे रूट पर चलने वाली बसें कहीं से भी सवारी बैठाती और उतारती हैं. एक्सप्रेसवे पर भी कहीं पर चालक बस रोक देते हैं. एक्सप्रेसवे पर बीते दिनों से लगातार हो रहे हादसों के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा शुरू हो गई है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel