28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

CBSE 12th Result 2022: यूपी के बुलंदशहर की तान्या और नोएडा की युवाक्षी बने टॉपर, हासिल किये परफेक्ट 500

यूपी के बुलंदशहर की तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विग ने 500 अंक हासिल कर टॉप स्थान हासिल किया है. तान्या ने सभी विषयों में परफेक्ट स्कोर किया है. परिणाम आने के बाद तान्या ने मीडिया से कहा, ‘मुझे 500 से 500 नंबर मिले हैं. यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं ऑल इंडिया टॉपर हूं.’

CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं के परिणाम जारी कर दिये गए हैं. यूपी के बुलंदशहर की तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विग ने 500 अंक हासिल कर टॉप स्थान हासिल किया है. तान्या ने सभी विषयों में परफेक्ट स्कोर किया है. परिणाम आने के बाद तान्या ने मीडिया से कहा, ‘मुझे 500 से 500 नंबर मिले हैं. यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं ऑल इंडिया टॉपर हूं.’

DPS और एमिटी स्कूल में की पढ़ाई

जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 500 अंकों की परीक्षा हुई थी. इसमें तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विग ने परफेक्ट 500 का स्कोर हासिल किया है. तान्या ने डीपीएस बुलंदशहर में पढ़ाई की है. वहीं, युवाक्षी विग ने नोएडा सेक्टर 44 के एमिटी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है. दोनों के परफेक्ट 500 स्कोर लाने पर स्कूल में ही नहीं उनके घर के आस-पास भी खुशी का माहौल बना हुआ है.

कब आयेगा 10वीं का रिजल्ट?

सीबीएसई के नियंत्रक संयम भारद्वाज ने रिजल्ट को लेकर कहा है कि सीबीएसई की पॉलिसी के अनुसार हम टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करते हैं. हम हमेशा सबसे पहले रिजल्ट जारी करते हैं, लेकिन इस बार रिजल्ट लेट हुआ, क्योंकि हमने दो बार परीक्षाएं लीं और दोनों के बीच छात्रों को पढ़ने के लिए गैप देना पड़ा. साथ ही 10th के रिजल्ट के लिए हम अभी से तैयारी में जुटे हैं. आज से सोमवार तक कभी भी रिजल्ट जारी कर सकते हैं.

यूपी इन्होंने भी CBSE12th में टॉप…

  • दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली बुलंदशहर की छात्रा तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है.

  • नोएडा की एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा युवाक्षी विज ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है.

  • पिलखुवा के विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पंखुरी मित्तल में 99.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टाप किया है.

  • साहिबाबाद में इंदिरापुरम स्थित सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रा पिया अवस्थी ने 12वीं में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

  • सिंभावली के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खुशी चट्ठा ने 98.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

  • गढ़मुक्तेश्वर के डीएम पब्लिक स्कूल की छात्रा माधव सिंघल ने 97.6 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए हैं.

  • साहिबाबाद में रहने वाली आनंदराम जयपुरिया स्कूल की छात्रा रीति वर्मा ने साइंस साइड से 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें