21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VDA के सचिव सहित 11 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अवैध तरीके से बाउंड्री वॉल तोड़ने का आरोप

एक प्लॉट की बाउंड्री वॉल को अवैध तरीके से तोड़ने के आरोप में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव सहित 11 कर्मचारियों के खिलाफ शिवपुर थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Varanasi News: वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के सचिव सहित 11 कर्मचारियों के खिलाफ शिवपुर थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. वीडीए सचिव सहित 11 कर्मचारियों पर अवैध तरीके से बाउंड्री वॉल तोड़ने का आरोप है. शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जेसीबी लगाकार गिराई जमीन की बाउंड्री

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी निवासी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शिवपुर के तरना स्थित पत्नी संगीता सिंह के नाम से 3150 वर्गफुट का एक प्लॉट है. प्लॉट पर संगीता सिंह ने 2012 में बाउंड्री वॉल करा रखी थी. अजय प्रताप सिंह को स्थानीय परिचित ने फोन कर के बताया कि आपकी जमीन की बाउंड्री को वीडीए द्वारा जेसीबी लगाकर गिराया जा रहा है.

नक्शा पास न होने की कही बात

बाउंड्री ढहाए जाने की सूचना पर अजय प्रताप सिंह अपने प्लॉट पर पहुंचे, जहां पर वीडीए के जोनल अधिकारी परमानंद यादव, जेई रामचंद्र, पीएन दुबे, प्रमोद तिवारी सहित वीडीए के 10 से 11 कर्मचारी मौके पर मिले. बाउंड्री को ढहाने के सवाल पर बताया कि आप का नक्शा पास नहीं है, ये बाउंड्री अवैध तरीके से बनाई गई है.

कार्रवाई न करने के बदले की 15 हजार रुपए की मांग

अजय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के द्वारा ये कहा गया की सचिव सुनील कुमार वर्मा का आदेश है कि 15 हजार आप के द्वारा देने पर बाउंड्री वॉल नहीं गिराई जाएगी. अजय प्रताप सिंह द्वारा 15 हजार रुपए देने से मना करने पर वीडीए अधिकारी द्वारा उन्हें धमकाया गया. साथ ही उनके पेशे को लेकर टिप्पणी की गई, और बाउंड्री को गिरा कर गेट को उठा कर ले गए.

Also Read: Varanasi News: BHU में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, उपद्रवियों की तलाश में जुटी पुलिस
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वीडीए के अधिकारियों के गलत आचरण की शिकायत शिवपुर थाने से लेकर वाराणसी पुलिस के उच्चाधिकारियों के करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो मजबूर होकर कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. शिवपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें