14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में बीडीए की एक और काॅलोनी पर चला बुल्डोजर, एक साल में निर्मित मकान एक घंटे में ध्वस्त

करीब एक वर्ष में तैयार नवनिर्मित मकान कुछ ही देर में जमींदोज कर दिया गया. इसके साथ ही कॉलोनाइजर को बाकी निर्माण तुरंत रोकने की हिदायत दी गई. बीडीए ने निर्माण कार्य करने पर कार्रवाई का शिकंजा कसने की चेतावनी दी है. बरेली में बीडीए लगातार अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कस रहा है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली में सोमवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का एक और कॉलोनी पर बुलडोजर चला है. करीब एक वर्ष में तैयार नवनिर्मित मकान कुछ ही देर में जमींदोज कर दिया गया. इसके साथ ही कॉलोनाइजर को बाकी निर्माण तुरंत रोकने की हिदायत दी गई. बीडीए ने निर्माण कार्य करने पर कार्रवाई का शिकंजा कसने की चेतावनी दी है. बरेली में बीडीए लगातार अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कस रहा है.

अवैध कॉलोनी की सूची तैयार

शहर के पीलीभीत बाईपास पर फन सिटी के पीछे अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है. सोमवार को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. यह कॉलोनी लोटन सिंह पटेल ने काफी बड़े क्षेत्र में विकसित की है. अवैध कॉलोनी में प्लाटों की चैहद्दी, साइट ऑफिस, मकानों का निर्माण और विकास कार्य किया जा रहा था.

Undefined
बरेली में बीडीए की एक और काॅलोनी पर चला बुल्डोजर, एक साल में निर्मित मकान एक घंटे में ध्वस्त 2

इसको टीम ने ध्वस्त किया है. यह कार्रवाई अवैध कालोनी के विरूद्ध यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के तहत किया गया है. बीडीए के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता, अवर अभियंता रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, हरीश चौधरी आदि की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी के समस्त विकास कार्य का ध्वस्तीकरण किया गया. बरेली विकास क्षेत्र के अंतर्गत बिना बीडीए की अनुमति प्राप्त कराये गए अनधिकृत निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार कर रहा है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें