8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: जेलों में कमजोर वर्ग के विचाराधीन कैदियों की भरमार पर मायावती का फूटा गुस्सा, सरकार से की ये मांग

UP News: मायावती ने देश की जेलो में कमजोर तबके के विचाराधीन कैदियों की संख्या को लेकर चिंता जतायी है. मायावती ने रविवार को कहा कि देश की जेलों में गरीब, अशिक्षित एवं कमजोर वर्ग के मामूली अपराधों वाले विचाराधीन कैदियों की भरमार है, जिनकी हालत अधिकतर दयनीय व अमानवीय है.

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने देश की जेलो में कमजोर तबके के विचाराधीन कैदियों की संख्या को लेकर चिंता जतायी है. मायावती ने रविवार को कहा कि देश की जेलों में गरीब, अशिक्षित एवं कमजोर वर्ग के मामूली अपराधों वाले विचाराधीन कैदियों की भरमार है, जिनकी हालत अधिकतर दयनीय व अमानवीय है.

कैदियों की हालत पर मायावती ने जताया दुख

पूर्व सीएम ने ट्वीट कर आगे लिखा कि, कैदियों की ये स्थिति अपने लोकतांत्रिक देश के लिए दुःख व चिन्ता की बात है. इसके निदान के लिए मानवीय दृष्टिकोण व कानून के राज की सही प्रक्रिया व कार्रवाई जरूरी है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि और अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ‘संविधान दिवस’ पर कल देश के कर्ताधर्ता व नीति निर्धारकों के सामने इस राष्ट्रीय मुद्दे पर चिन्ता व्यक्त करना उचित एवं विचारणीय है. उन्होंने कहा कि देश विकास की ओर, ऐसे में और जेलों की क्या जरूरत? उनके इस मूलभूत प्रश्न पर समुचित विचार व कार्रवाई जरूरी है.

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार का किया घेराव

देश और प्रदेश में बढ़ती समस्याओं पर बसपा सुप्रीमों का यह पहला ट्वीट नहीं है. इससे पहले भी वे बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरती रही हैं. इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार तथा बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं, किन्तु वह इसका जवाब देने व उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश बनी रहती है, ऐसा क्यों?

समस्या का समाधान खोजना समय की सबसे बड़ी मांग- मायावती

उन्होंने आगे कहा कि, अब आटा का दाम भी एक साल में काफी महंगा होकर लगभग 37 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाने से लोगों में बेचैनी, हताशा व निराशा है, तो ऐसे में सरकार को अपनी निश्चिन्तता व लापरवाही आदि त्यागकर, इसके समाधान के गंभीर उपाय में जी-जान से जुट जाना ही समय की सबसे बड़ी मांग.

Also Read: UP News: रोजगार के मुद्दे पर BJP और सपा पर बरसीं मायावती, जेवर एयरपोर्ट को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि, भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में यहां वर्षों से व्याप्त विचलित करने वाली गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि अब असली राजनीतिक एवं चुनावी चिन्ता नहीं रही है, तब भी सभी सरकारों को इनके प्रति उदासीन बने रहकर देश की प्रगति व जनता की उन्नति में रोढ़ा बने रहना अनुचित व दुःखद.

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel