UP By Election Results 2022: यूपी उपचुनाव में बीजेपी शानदार बाजी मारी है. रामपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ बीजेपी आजमगढ़ सीट भी जीत गई है. रामपुर में बीजेपी को 42हजार 142 वोट से जीत मिली. यूपी में दोनों सीटों की जीत पर सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यूपी को डबल जीत दिलाई. यूपी में उपचुनाव की जीत पर योगी ने कहा कि ये बीजेपी के सुशासन का असर है. वहीं भाजपा पर बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा बयान दिया है.
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुये पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि चुनाव परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बसपा के पास ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने की कुव्वत है. मायावती ने रविवार को उपचुनाव परिणाम आने के बाद ट्वीट किया “उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है, फिर भी आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकण्डों के बावजूद जो काँटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है. पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों व कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है.”
गौरतलब है कि बसपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ढाई लाख से अधिक वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. यहां भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ को जीत मिली जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के धमेन्द्र यादव दूसरे स्थान पर रहे. वहीं हार के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैं अपनी हार के लिए बसपा-भाजपा के गठबंधन को बधाई दूंगा जो प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रपति के चुनाव में सामने आया और आजमगढ़ के चुनावों में पहले से चल रहा था. उन दोनों (बसपा और भाजपा के) लोगों को अपनी खुशी का इजहार करना चाहिए.