24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने फिर दिया विवादित बयान -आबादी के हिसाब से बने श्मशान, कब्रिस्तान

साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में फतेहपुर चौरासी ब्लाक क्षेत्र में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आबादी के हिसाब से ही कब्रिस्तान और श्मशान (Cremation cemetery ) होने चाहिए.

उन्नाव (उप्र) : अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सोमवार को कहा कि आबादी के हिसाब से ही श्मशान और कब्रिस्तान बनाये जाने की जरूरत है. साक्षी महाराज ने बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में फतेहपुर चौरासी ब्लाक क्षेत्र में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आबादी के हिसाब से ही कब्रिस्तान और श्मशान होने चाहिए.

उन्होंने कहा ”अगर किसी गांव में एक भी मुसलमान होता है तो वहां कब्रिस्तान बहुत बड़ा होता है. वहीं आप लोग खेत की मेड़ या गंगा के किनारे दाह संस्कार करते हैं. क्या यह घोर अन्याय नहीं है?” लोगों ने जब मजबूरी होने की बात कही तो सांसद साक्षी महाराज ने कहा ”मजबूरी कुछ भी नहीं है.

बस, हमारे धैर्य और शालीनता की परीक्षा न ली जाए.” भाजपा सांसद ने उदाहरण पेश करते हुए कहा ”जब चप्पे चप्पे पर पुलिस थी, लखनऊ में कोई घुस नहीं सकता था तब अमर शहीद गुलाब सिंह को किसने बुद्धि दी होगी. वह तो पढ़े-लिखे भी नहीं थे. उस दौर में उन्होंने चुपचाप जाकर लखनऊ में झण्डा फहराया था.”

Also Read: रुपे कार्डधारक के लिए खुशखबरी, फेस्टिव कार्निवल में विभिन्न ब्रांड की खरीद पर मिलेगी 65 प्रतिशत तक की छूट

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें