Varun Gandhi Tweet News: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत संसदीय सीट से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी और पेपर लीक मामले को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए खाली पड़े हुए पद और सिस्टम पर हावी होते शिक्षा माफिया को लेकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए तीखे सवाल किए. उन्होंने कहा, 'इस पर आज से और अभी से काम करना पड़ेगा. कहीं ऐसा न हो कि देर हो जाए. भर्ती नहीं होने की वजह से छात्र काफी हताश हो चुके हैं.'
वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को दो ट्वीट किए. बीजेपी सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने लिखा, 'अपने कंधों पर पूरे परिवार की उम्मीदों का बोझ लेकर चलने वाले प्रतियोगी छात्रों का जीवन विगत कुछ वर्षों से एक लंबे संघर्ष की दास्तां बन चुका है. छात्र अब सिर्फ ‘पढ़ाई’ नहीं करता, अपने हक की ‘लड़ाई’ भी स्वयं लड़ता है. अरसों से लटकी भर्तियां और रेत की तरह फिसलता वक्त, छात्र हताश है.' उन्होंने इसके आगे लिखा, 'बिना कारण रिक्त पड़े पद, लीक होते पेपर, सिस्टम पर हावी होता शिक्षा माफिया, कोर्ट-कचहरी व टूटती उम्मीद. छात्र अब प्रशासनिक अक्षमता की कीमत भी स्वयं चुका रहा है. चयन सेवा आयोग कैसे बेहतर हो, परीक्षाएं कैसे पारदर्शी एवं समय पर हों, इस पर आज और अभी से काम करना होगा. कहीं देर ना हो जाए.'