Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र समाप्त हो चुका है. सदन के अंदर इस बार पक्ष और विपक्ष के बीच काफी गहमागहमी देखी गई. विपक्ष ने बढ़ते अपराध पर सवाल उठाए, तो पक्ष ने राज्य में कायम कानून व्यवस्था की दुहाई दी. इस बीच सपा के हाथ कुछ ऐसे वीडियो लग गए हैं, जिनपर बीजेपी को जवाब देते नहीं बन रहा है.
गेम खेलते और तंबाकू खाते नजर आए MLA
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दो अलग-अलग वीडियो जारी कर बीजेपी विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा ने जो वीडियो जारी किए हैं उनमें देखा जा सकता है कि एक वीडियो में सदन की कार्रवाई के वक्त बीजेपी विधायक राकेश गोस्वामी मोबाईल पर गेम खेलते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी वीडियो में विधायक रवि शर्मा तंबाकू खाते नजर आ रहे हैं.
सपा ने ट्वीट कर बीजेपी का किया घेराव
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने महोबा से भाजपा विधायक राकेश गोस्वामी का एक वीडियो जारी किया है. साथ ही लिखा है कि, सदन की गरिमा को तार-तार कर रहे भाजपा विधायक! महोबा से भाजपा विधायक सदन में मोबाइल गेम खेल रहे, झांसी से भाजपा विधायक तंबाकू खा रहे. इन लोगों के पास जनता के मुद्दों के जवाब हैं नहीं और सदन को मनोरंजन का अड्डा बना रहे. बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक !
टेबल के नीचे से तंबाकू खाते दिखे बीजेपी विधायक
समाजवादी पार्टी ने एक दूसरा वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ओर सदन की कार्यवाही चल रही है, वहीं दूसरी ओर झांसी से भाजपा विधायक रवि कुमार शर्मा टेबल के नीचे से तंबाकू निकालकर खाते दिख रहे हैं.