8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP में तापमान गिरने से बढ़ने लगी गलन और ठिठुरन, आगरा और अयोध्या में आज से बदला स्कूलों का समय

UP Weather Update: यूपी में बदलते मौसम के साथ सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदले जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में आज से आगरा और अयोध्या में स्कूलों का समय बदल दिया गया है.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के साथ सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों से होकर आ रही हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में गलन बढ़ने लगी है. अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार, फिलहाल कोई दबाव का क्षेत्र नहीं बन रहा है. अगले तीन दिन सर्दी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. ठंड और कोहरे के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का सिलसिला लगातार जारी है.

अयोध्या में आज से बदला स्कूलों का समय

प्रदेश में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए लखनऊ, गाजियाबाद, हाथरस के बाद अयोध्या में भी जिले के स्कूलों को आज से बदले समय के साथ संचालित करने का निर्देश दिया गया है. अयोध्या के जिलाधिकारी ने ये आदेश जारी किए हैं. जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि, वर्तमान समय में अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए अयोध्या में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्व वित्तपोषित मान्यता प्राप्त स्कूल, विद्यालयों का संचालन आज 22 दिसंबर से अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से 3.30 बजे तक परिवर्तित किया जाता है.

आगरा में आज से बदला स्कूलों का टाइम

आगरा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बढ़ती हुई ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिले में एक से लेकर 8 तक संचालित होने वाले सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का समय में परिवर्तन किया है. यह परिवर्तन तेज सर्दी के कारण लिया है जिसको आज से प्रभावित किया जाएगा. स्कूलों को आज से अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित किया जाएगा. आगरा सहित अन्य जिलों में भी बेसिक शिक्षा द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं. ताकि कोई भी बच्चा ठंड के प्रकोप से प्रताड़ित ना हो पाए.

लखनऊ के तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट

राजधानी लखनऊ में रात के तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि दिन का तापमान ज्यादा रहा. सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदल दिया है. लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, इसी तरह अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन साफ रहेगा और धूप निकलेगी.

Also Read: School Timing: UP के कई जिलों में बदला स्कूल खुलने का टाइम, कोहरा और ठंड के कारण प्रशासन ने लिया फैसला लखनऊ में आज खिलगी धूप, गोरखपुर में छाया कोहरा

लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री था जबकि बुधवार को 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसी तरह अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री रहा जबकि बुधवार को 24.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार सुबह घना कोहरा रह सकता है, हालांकि इसके बाद धूप निकलेगी. गोरखपुर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, सर्दी बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

Sohit Kumar
Sohit Kumar
Passion for doing videos and writing content in digital media. Specialization in Education and Health Story

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel