24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर को लेकर विदेशों में भी उत्साह, प्राण प्रतिष्ठा के दिन मॉरीशस में हिंदुओं के लिए खास छुट्टी का ऐलान

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उल्लास है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के भी भव्य आयोजन की जोर शोर से तैयारी चल रही है. इस बीच मॉरीशस से हिंदुओं को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. दुनियाभर में फैले हिंदू इस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब भगवान राम को मंदिर में प्रवेश करवाया जाएगा. इस अवसर पर वो जश्न मामने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर मॉरीशस से आ रही है. दरअसल, मॉरीशस की सरकार ने एक अहम घोषणा की है जिसके तहत वहां 22 जनवरी को हिंदू आस्था वाले अधिकारियों को 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी देने का ऐलान किया गया है. इस दौरान वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत कर सकेंगे.

Undefined
राम मंदिर को लेकर विदेशों में भी उत्साह, प्राण प्रतिष्ठा के दिन मॉरीशस में हिंदुओं के लिए खास छुट्टी का ऐलान 3

मॉरीशस सरकार की ओर से इस बाबत एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि कैबिनेट ने अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन के दिन हिंदू धर्म के अधिकारियों को दो घंटे की विशेष छुट्टी देने पर सहमति व्यक्त की है. लिहाजा हिंदू आस्था के सार्वजनिक अधिकारी 22 जनवरी को 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी पर रहेंगे. मॉरीशस सरकार ने कहा कि भारत में राम मंदिर एक ऐतिहासिक घटना है क्योंकि यह अयोध्या में भगवान राम की वापसी का प्रतीक है.

Also Read: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामचरित मानस की बढ़ी डिमांड, गीता प्रेस का टूटा 50 साल का रिकॉर्ड
Undefined
राम मंदिर को लेकर विदेशों में भी उत्साह, प्राण प्रतिष्ठा के दिन मॉरीशस में हिंदुओं के लिए खास छुट्टी का ऐलान 4

नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर के गर्भगृह में श्री राम लला की मूर्ति की स्थापना करेंगे

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर के गर्भगृह में श्री राम लला की मूर्ति की स्थापना करते नजर आने वाले हैं. भव्य मंदिर के उद्घाटन के लिए कई नेताओं और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. मंदिर के अधिकारियों के अनुसार यह समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर 7 दिनों तक जारी रहेगा. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ‘राष्ट्र धर्म’ पत्रिका के आगामी विशेष संस्करण में प्रकाशित एक लेख में कहा है कि नियति ने तय किया था कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जायेगा और उसने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना.

Also Read: Ram Mandir: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा दीपोत्सव और आतिशबाजी, लखनऊ में पटाखों की लगेंगी दुकानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें