19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में फर्जी प्रमाण पत्रों से सेना में घुसपैठ की कोशिश, आरोपितों को आर्मी भर्ती बोर्ड ने ऐसे पकड़ा…

बरेली सैन्य क्षेत्र में स्थित जाट रेजिमेंट सेंटर में आयोजित अग्निवीर रिलेशन कोटा भर्ती में दो युवक फर्जी प्रमाण पत्रों को लगाकर भर्ती देखने आएं थे. आगरा के दोनों युवकों के बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने के दौरान सेना ने पकड़ लिया. जांच के बाद आरोपियों को थाना कैंट पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया.

Bareilly News: सेना में दो युवकों ने घुसपैठ की कोशिश की है. सेना अफसरों ने मामले की जांच के बाद दोनों युवकों को कैंट थाना पुलिस के हवाले किया. इसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में दोनों युवक फर्जी प्रमाण पत्रों से अग्निवीर बनना चाहते थे. हालांकि, युवकों ने अग्निवीर बनने की ख्वाहिश में फर्जी प्रमाण पत्र लगाने की बात कही है.

बरेली सैन्य क्षेत्र में स्थित जाट रेजिमेंट सेंटर में आयोजित अग्निवीर रिलेशन कोटा भर्ती में दो युवक फर्जी प्रमाण पत्रों को लगाकर भर्ती देखने आएं थे. आगरा के दोनों युवकों के बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने के दौरान सेना ने पकड़ लिया. जांच के बाद आरोपियों को थाना कैंट पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवकों के बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने पर पता चला कि दोनों युवक पूर्व में भी सेना की भर्ती देख चुके हैं. जानकारी मिलने के बाद सेना अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की. इसमें दोनों षड़यंत्र करके नाम पता व धर्म बदलकर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करके दोबारा भर्ती देखने आएं थे.

Also Read: बरेली से पंजाब ले जा रहे थे 5.50 किलो अफीम, वांटेड नन्हे लंगड़ा समेत तीन स्मैक के साथ गिरफ्तार

सेना के अधिकारियों ने दोनों युवकों को कैंट पुलिस को सौंपा है. कैंट पुलिस के साथ आर्मी इंटेलीजेंस जांच में जुटी है. पकड़े गए युवकों में एक का असली नाम अरुन खान है, जिसने अपना असली नाम छिपा कर धर्मराज नाम से प्रमाण पत्र लगाया है, जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम रंजीत सिंह बताया है. रंजीत सिंह 2021 में मोनू चौधरी नाम से सेना में भर्ती के लिए आ चुका है.कैंट पुलिस दोनों युवकों की जांच में जुटी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें