12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर में सीबीआई के डिप्टी एसपी पर ‘हमले’ की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, फोरेंसिक टीम तलाश रही सबूत

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सीबीआई अफसर की तहरीर पर ट्रक नंबर के आधार पर तोड़फोड़ और हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम भेजकर सैंपल लिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर जिले के गुलरिहा थानाक्षेत्र के भटहट के पास गुरुवार की शाम केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई/CBI) के डिप्टी एसपी रूपेश कुमार श्रीवास्तव की ट्रक से कुचलकर हत्या की कोशिश की गई. इस बारे में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सीबीआई अफसर की तहरीर पर ट्रक नंबर के आधार पर तोड़फोड़ और हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम भेजकर सैंपल लिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

महराजगंज में है पैतृक आवास

जानकारी के मुताबिक, CBI) के डिप्टी एसपी रूपेश कुमार श्रीवास्तव की कार में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकला. मगर भागते समय दो किलोमीटर आगे ट्रक बरगदहीं चौराहे के पास सड़क के किनारे रखे गिट्टी के ढेर पर चढ़ने के बाद पलट गया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच कर रहे रूपेश कुमार महराजगंज के श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के पिपरा लाला गांव के रहने वाले हैं. वे नई दिल्ली से एक दिन की छुट्टी पर घर आए हुए थे.

लौटते समय हादसा हो गया

ट्रक चालक की पहचान कुशीनगर के कुबेर स्थान थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी रतन कुमार के रूप में हुई है. दूसरी तरफ ट्रक मालिक कुशीनगर के लक्ष्मीपुर निवासी संजय कुमार गुप्ता ने तहरीर देकर सड़क किनारे गिट्टी रखने वाले पर केस दर्ज करने की मांग की है. उनका कहना है कि ट्रक बालू गिराने आया था. लौटते समय हादसा हो गया.

दिल्ली के सीबीआई कार्यालय से आया फोन

दरअसल, सीबीआई के डिप्टी एसपी रूपेश कुमार वर्तमान में कई संवेदनशील मामले की जांच कर रहे हैं. इसमें पूर्व के केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ भी जांच कार्य शामिल है. इसलिए इस मामले को साजिश होने से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, पुलिस शुरुआती जांच में इस दुर्घटना को हादसा ही मान रही है. दिल्ली के सीबीआई कार्यालय से गोरखपुर एसएसपी के पास फोन आने के बाद गोरखपुर पुलिस हरकत में आई. एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने मौके पर जाकर पड़ताल की. हालांकि, इस पूरे वारदात को साजिश कहेंगे या दुर्घटना, इसे लेकर कुछ भी क्लीयर नहीं है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel