10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Allahabad High Court: मथुरा-वृंदावन में शराब-मांस की बिक्री पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ याचिका खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा-वृंदावन कृष्ण जन्म भूमि के पास शराब और मांस की बिक्री पर रोक के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है.

Prayagraj News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad high court) ने मथुरा-वृंदावन के 22 वार्डों में प्रदेश सरकार के निर्देश पर मांस और शराब की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दी. सामाजिक कार्यकर्ता शाहिदा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस प्रीतिन्कर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डबल बेंच ने यह आदेश पारित किया है.

मांस-शराब की बिक्री पर प्रतिबंध हटाने की अपील

जनहित याचिका के माध्यम से याची ने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि मथुरा वृंदावन के 22 वार्डों में पुलिस मांस और शराब इत्यादि की बिक्री करने पर लोगों को परेशान कर रही. पुलिस को ऐसा करने से रोका जाए. याची का कहना था कि लोगों को मनपसंद चीजें खाना उनका मौलिक अधिकार है. याची ने कोर्ट से मांस की बिक्री और शराब की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील की.

सुनवाई के बाद कोर्ट ने खारिज की याचिका

कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि भारत विविधता का देश है. अनेकता में एकता को बनाए रखना है, तो हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि मथुरा – वृंदावन पवित्र स्थान है. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन पूजन के लिए आते है. मथुरा वृंदावन आस्था का केंद्र है. याची ने शासनादेश को चुनौती नहीं दी है. ऐसे में सरकार द्वारा लगाए प्रतिबंध पर विचार नहीं कर सकती. सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी.

सितंबर 2021 को लगा था शराब-मांस की बिक्री पर प्रतिबंध 

गौरतलब है कि 10 सितंबर 2021 को प्रदेश सरकार ने मथुरा-वृंदावन के 10 किलोमीटर दायरे में शराब और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. साथ ही इस तरह की सभी दुकानों के पंजीकरण भी रद्द कर दिए थे.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel