Aligarh News: अलीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बन रहे धनीपुर एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों को सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा देने के लिए शासन ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं.
सर्किल रेट से 4 गुना मिलेगा मुआवजा
धनीपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसमें किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा सर्किल रेट से चार गुना मिलेगा. शासन से अलीगढ़ जिलाधिकारी को इसका प्रस्ताव बनाने का पत्र मिल गया है, जिसे डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कोल तहसील को भेज दिया है.
तीन गांव के 615 किसानों को मिलेगा मुआवजा
धनीपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए तहसील कोड के अंतर्गत निजामतपुर बोरना, खानगढ़ी, अलहदादपुर गांव में 137 हेक्टेयर से अधिक भूमि का सीमांकन किया गया है, इसमें तीनों गांव के 615 किसानों को 4 अरब से अधिक मुआवजा बंटेगा. जमीन की कीमत एक अरब 17 करोड़ 22 लाख 94 हजार आंकी गई है.
जमीन के साथ जमीन पर बने भवन और नलकूप का भी मिलेगा मुआवजा
पहले केवल जमीन की कीमत का आंकलन किया गया था. इस बार भूमि के साथ खेतों में बने भवन नलकूप समेत अन्य संपत्तियों का भी आंकलन किया जाएगा और मुआवजा भी मिलेगा. धनीपुर एयरपोर्ट प्रभारी अधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि धनीपुर एयरपोर्ट के लिए 2015 के शासनादेश के हिसाब से भूमि का अधिग्रहण होगा. जमीन के साथ अन्य संपत्तियों का भी सर्वे होगा. जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा.