12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ के डीएम ने न‍िरीक्षण के बीच ग्रामीण मह‍िला से मांगकर खाई रोटी, वायरल हो गया Video

अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह हसनपुर में भ्रमण करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का फीडबैक ले रहे थे. इस बीच वे कुशवाहा समाज के कमल सिंह और गीता के घर में प्रवेश कर खाट पर बैठ गए. उन्‍होंने बड़े ही सहज अंदाज में गृहणी गीता से पूछा, 'घर में क्या बन रहा है? हमें खाना खिलाएंगी क्या?'

Aligarh News: अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह समय-समय पर चर्चा में बने रहते हैं. एक गांव में रहने वाली गृहणी गीता से पूछा, ‘घर में क्या बन रहा है? हमें खाना खिलाओगी क्या?’ इसके बाद मह‍िला ने बड़े प्रेम से उन्‍हें खाना परोसा. न‍िरीक्षण के दौरान एक ज‍िलाध‍िकारी का इस तरह से खाना मांगकर खाने का वीड‍ियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

सरकारी योजनाओं का ले रहे थे फीडबैक

दरअसल, अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह हसनपुर में भ्रमण करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का फीडबैक ले रहे थे. इस बीच वे कुशवाहा समाज के कमल सिंह और गीता के घर में प्रवेश कर खाट पर बैठ गए. उन्‍होंने बड़े ही सहज अंदाज में गृहणी गीता से पूछा, ‘घर में क्या बन रहा है? हमें खाना खिलाएंगी क्या?’ गीता ने बिना समय गंवाये थाली में भिंडी की सब्जी और रोटी परोसकर उन्‍हें खाने के ल‍िए द‍िया. डीएम ने पारिवारिक हाल-चाल लेते हुए बड़े ही चाव के साथ दोपहर का खाना खाया. इस बीच वे अपने घर जैसा अनुभव करते हुए खाना खाते देखे गए. खाने के बीच में वे मजाकिया अंदाज में भी नजर आए. उन्‍होंने अंत में खाने की तारीफ की.

मह‍िला ने कुछ यूं जाह‍िर की खुशी

मीड‍िया ने इसके बाद जब मह‍िला से बात की तो गृहणी गीता ने बताया कि उनकी तो दिवाली आज ही हो गयी है. त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने वन विचरण के दौरान शबरी के झूठे बेर खाकर उन्हें कृतज्ञ किया था. ठीक उसी तरह आज अचानक जिलाधिकारी ने उनके यहां भोजन कर, उन्हें धन्य कर दिया. घर के मुखिया कलक्टर सिंह ने पेंशन प्राप्त होने की जानकारी देते हुए कलेक्टर इन्द्र विक्रम सिंह के साथ फोटो खिंचवाई. डीएम इंद्र विक्रम सिंह पहले भी चर्चाओं में रहे हैं. एक बार उन्होंने एक कैंटीन पर स्वयं चाय बनाकर अपने स्टाफ को पिलाई थी. वहीं, एक बार तो उन्होंने मेटाडोर और सरकारी जीप को स्वयं चलाया था.

Also Read: PM Kisan: अलीगढ़ में 25 हजार किसानों को नहीं मिली 12वीं किस्त, लाभार्थी दो हजार रुपए के लिए करें ये काम

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel