18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM योगी ने देखी ‘पृथ्वीराज’ तो अखिलेश ने कसा तंज- ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद UP के वर्तमान हालत भी देखें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म पृथ्वीराज देखी. इस बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र के वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.

Lucknow News: लखनऊ के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. जहां, सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्रियों और एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म देखी, जिसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार के अभिनय की प्रशंसा करते हुए फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है. ऐसे में अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार तंज कसते हुए कहा कि, ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद उप्र की वर्तमान हालत भी देखें.

फिल्म देखने के बाद यूपी के हालत भी देखें- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर प्रदेश की वर्तमान स्थिति को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.

दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज लोकभवन में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने पहुंचे. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी लोकभवन पहुंचे. लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. सीएम योगी ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है.

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्टर अक्षय कुमार के अभिनय की काफी प्रशंसा की. इससे पहले बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) और अन्य केंद्रीय मंत्रियों फिल्म पृथ्वीराज देख चुके हैं. उन्होंने फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की एक्टिंग की काफी प्रशंसा की है.

दरअसल, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून यानी कल सिनेमा घरों में रिलीज होगी. फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. इससे पहले अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी (Varanasi) पहुंचे थे. जहां अक्षय कुमार ने न सिर्फ गंगा आरती की बल्कि एक्शन हीरो के अंदाज में ही गंगा में छलांग भी लगाई, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकार भी देखने को मिलेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel