13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर BJP सरकार को घेरा, लगाया ये आरोप

रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव ने किसानों के ह‍ित के खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार पर एक बार फिर हमला कर दिया है. उन्‍होंने भाजपा सरकार पर किसानों के सपनों को चकनाचूर करने का आरोप लगाया है.

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रमुख अख‍िलेश यादव इन दिनों प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव ने किसानों के ह‍ित के खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार पर एक बार फिर हमला कर दिया है. उन्‍होंने भाजपा सरकार पर किसानों के सपनों को चकनाचूर करने का आरोप लगाया है.

किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 25वीं पुण्यतिथि

सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव के हवाले से एएनआई ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘देश के किसानों के सबसे बड़े नेता रहें और आजादी के बाद किसानों के सम्मान और हक के लिए अगर किसी ने संघर्ष किया था तो चौधरी चरण सिंह ने किया. उनके बताए रास्ते पर चलकर ही किसान खुश रह सकता है.’

इसके आगे न्‍यूज एजेंसी ने लिखा है, ‘आज जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो जैसी सरकार भाजपा की है, उन्होंने किसानों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है. जिस रास्ते पर आज भाजपा सरकार ले जा रही है उससे किसान बर्बादी की ओर चला जाएगा.’ दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह की रव‍िवार को 25वीं पुण्यतिथि है. देशभर में उन्‍हें श्रद्धांजल‍ि दी जा रही है. इसी के तहत एक कार्यक्रम में उनकी तस्‍वीर को फूल-माला पहनाने के साथ ही नमन करने के बाद सपा के मुख‍िया अख‍िलेश यादव ने सरकार पर प्रहार किया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel