32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

AIMA: डॉ. सहजानंद बोले- हर्ड इम्युनिटी के कारण चौथे डोज की जरूरत नहीं, भारत की वैक्सीन रूस-चीन से बेहतर

नए वेरिएंट से बचाव के लिए जरूरी है कि हम अलर्ट मोड पर रहें. हैंड हाईजीन का ध्यान रखें और जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, उसे लगवा लें. जहां तक चीन की बात है, तो वहां पर सरकार की ओर से कई गलत कदम उठाए गए.

Prayagraj: कोरोना के एक बार फिर मंडराते खतरे के बीच ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (AIMA)) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा है कि इसे लेकर दहशत में आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना ओमिक्रान के सब वैरिएंट बीएफ.7 भारत में प्रभावी नहीं होगा. देश के लोगों की हाईब्रिड इम्युनिटी बन गई है. ऐसे में देश में सब वैरिएंट का कोई खास असर नहीं दिखेगा. चीन वालों की अपेक्षा हमारी इम्युनिटी अधिक बेहतर है.

ज्यादा डरने की आवश्यकता नहीं

आईएमए के 97वें राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन आईएमए नाटकॉन 2022 में शामिल होने आए डॉ. सहजानंद ने कहा कि भारत में हुआ टीकाकरण बेहद प्रभावशाली है. अभी चौथा डोज लेने की जरूरत नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो उसके लिए सरकार तैयार है. जिन लोगों ने तीसरी डोज नहीं ली उन्हें लेनी चाहिए. लोग नए कोरोना से ने डरें.

कफ और फीवर तक सीमित होगा नया वेरिएंट

डॉ.सहजानंद ने कहा कि हमारी वैक्सीन रूस और चीन से अच्छी है इसलिए हर्ड इम्युनिटी बनी. ऐसे में नया वेरिएंट अधिक खतरनाक नहीं होगा. अगर कोई संक्रमित होता है, तो कफ और फीवर होगा. लोग बचाव के लिए एहतियात बरतें. भीड़ भाड़ वाले स्थान पर मास्क का प्रयोग करें, हाथ धोते रहे, खांसी, सर्दी होने पर डॉक्टर की सलाह लें.

अलर्ट मोड पर रहें, स्वच्छता का रखें ध्यान

आईएमए के फाइनेंस सचिव डॉ.अनिल गोयल ने कहा कि नए वेरिएंट से बचाव के लिए जरूरी है कि हम अलर्ट मोड पर रहें. हैंड हाईजीन का ध्यान रखें और जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, उसे लगवा लें. जहां तक चीन की बात है, तो वहां पर सरकार की ओर से कई गलत कदम उठाए गए. वहां पर लॉकडाउन के बाद सभी चीजों को एक साथ खोल दिया गया.

Also Read: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में तेंदुआ देखे जाने के बाद दहशत, सर्च ऑपरेशन के बाद वन विभाग ने कही ये बात…
कोरोना में भाप कारगर

वहीं दूसरी ओर अपने देश में चरणबद्ध तरीके से चीजें खोली गईं. इससे लोगों में हाईब्रिड इम्युनिटी बन गई. इसके अलावा टीकाकरण बेहद प्रभावशाली तरीके से हुआ. किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रो.डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि देश में चार टीके कोरोना से बचाव के लिए आए, जो कारगर साबित हुए हैं. अगर किसी को कोरोना होता है, तो वह भाप ले.

इंट्रा नेजल वैक्सीन भी उपलब्ध

इसके अलावा अब भी जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है, वह करा लें. जिन्हें इंजेक्शन से डर लगता है, उनके लिए इंट्रा नेजल वैक्सीन भी आ गई है. इसे माह में दो बार लेना रहेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें