नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में अपने अभियान के दौरान राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं और ऐसे में भाजपा ने आज कहा कि यह मामला एक युवराज द्वारा दूसरे युवराज की मदद करने का है. दूसरे युवराज से भाजपा का इशारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर था. भाजपा ने राहुल पर राज्य के मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप भी लगाया.
अब वे कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार से परेशान हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं और आम आदमी दहशत में जी रहा है.” शर्मा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी रैली से खाटें ले जाने वालों को सबसे पहले चोर कांग्रेस के नेताओं ने कहा था लेकिन अब वह दूसरों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

