10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: संतकबीरनगर में फिरौती की रकम न मिलने पर 8 साल के मासूम की हत्या, किडनैपर्स ने किए शव के 15 टुकड़े

शव मिलने की खबर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. वारदात को देख पुलिस और आमजन दोनों ही हैरान हो गए. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. इस बारे में एसपी डॉ. कौस्तुभ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके का जायजा करने के बाद जांच शुरू कर दिया है.

Santkabirnagar News: संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र में एक मासूम की हत्या कर अलग-अलग टुकड़ों में सागौन व गेहूं के खेत में फेंका गया शव बरामद हुआ है. शव मिलने की खबर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. वारदात को देख पुलिस और आमजन दोनों ही हैरान हो गए. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. इस बारे में एसपी डॉ. कौस्तुभ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके का जायजा करने के बाद जांच शुरू कर दिया है. मामला अपहरण का था. फिरौती की रकम न मिलने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.


पुलिस करती रह गई जांच

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, करमैनी गांव के चंद्रभान साहनी का सात वर्षीय पुत्र कृष्णा छह अप्रैल की सुबह करीब सात बजे अपने घर से संदिग्ध परिस्थितयों में गायब हो गया था. स्वजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. बाद में मेंहदावल पुलिस को सूचना दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया है. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी थी लेकिन कोई तथ्य सामने नहीं आया. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जांच-पड़ताल चल रही थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिवार की तरफ जिन दो संदिग्धों पर शंका जताई गई है, उन्हें हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Also Read: Gorakhpur News: अलग-अलग टाइम पर 6 FB अकाउंट चलाता था मुर्तजा, ATS का दावा- कमजोर दिमाग वाला ऐसा नहीं करता
सख्ती से पूछने पर खुला राज

बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को एक ऑडियो वायरल हुआ था. उसमें मासूम की हत्या की बात कही गई थी. ऑडियो में संदिग्ध आरोपित का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया. पुलिस ने सख्ती दिखाई तो गुरुवार की दोपहर में उसने हत्या कर शव फेंके जाने की बात स्वीकार की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की तो मासूम का शव दो स्थानों से टुकड़ों में बरामद हुआ. इस मामले में तीन थानों की फोर्स तैनात की गई है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel