14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज में पूर्व सांसद व बाहुबली अतीक अहमद की करोड़ों की 7 संपत्तियां सीज

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के पूर्व सांसद व बाहुबली अतीक अहमद पर प्रशासन की गाज गिरी है. स्थानीय पुलिस ने गुरूवार को पूर्व सांसद की दो संपत्तियों की कुर्की की है. जबकि बुधवार को पांच संपत्तियों की कुर्की की गई है. अनुमान के मुताबिक अभी तक 60 करोड़ की नामी-बेनामी संपत्तियों को सीज किया गया है.

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के पूर्व सांसद व बाहुबली अतीक अहमद पर प्रशासन की गाज गिरी है. स्थानीय पुलिस ने गुरूवार को पूर्व सांसद की दो संपत्तियों की कुर्की की है. जबकि बुधवार को पांच संपत्तियों की कुर्की की गई है. अनुमान के मुताबिक अभी तक 60 करोड़ की नामी-बेनामी संपत्तियों को सीज किया गया है.

प्रयागराज पुलिस ने बुधवार को अतीक अहमद की नामी और बेनामी संपत्तियों पर दबीश डाली और कार्रवाई करते हुए पांच चिन्हित संपत्तियों को जब्त किया था. जबकि शाम हो जाने के कारण खुल्दाबाद स्थित दो संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी थी.

पुलिस, नगर निगम, एडीए और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार को भी गुरुवार को शहर के चकिया मोहल्ले में अतीक अहमद के एक मकान और करबला स्थित दूसरे मकान की कुर्की की. जिनका बाजार मूल्य लगभग 35 करोड़ रुपये माना जा रहा है.

दरअसल, जिले में भू-माफियाओं द्वारा अपराध के जरिए बनाई गई संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है. प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पांच अगस्त, 2020 के पत्र और कैंट थाना प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व सांसद व बाहुबली अतीक अहमद की सात संपत्तियों को चिन्हित किया था. और इन्हें सीज करने का आदेश जारी किया था.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें