29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : मतदाताओं ने मृत उम्मीदवार को जिताया

गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित मुजेहना विकास खण्ड के मतदाताओं ने एक मृत प्रत्याशी को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जिता दिया.. इस नतीजे से पसोपेश में पडे जिला प्रशासन ने अब इस पर निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा है. हालांकि ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने प्रशासन से उम्मीदवार रंगीलाल के निधन […]

गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित मुजेहना विकास खण्ड के मतदाताओं ने एक मृत प्रत्याशी को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जिता दिया.. इस नतीजे से पसोपेश में पडे जिला प्रशासन ने अब इस पर निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा है. हालांकि ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने प्रशासन से उम्मीदवार रंगीलाल के निधन की वजह से मतदान स्थगित करने का आग्रह किया था लेकिन उस पर कोई सुनवाई ना होने के कारण ज्यादातर मतदाताओं ने एकजुट होकर मृतक रंगीलाल को ही वोट दे दिया. जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने आज यहां बताया कि मुजेहना विकास खण्ड के धर्मेई गांव में द्वितीय चरण में 13 अक्तूबर को मतदान होना था.

यहां से क्षेत्र पंचायत सदस्य के चार प्रत्याशियों में से एक रंगीलाल की मतदान से तीन दिन पहले दिल का दौरा पडने से मौत हो गयी थी. उन्होंने बताया कि नियमानुसार पंचायत चुनाव में किसी प्रत्याशी के निधन पर मतदान स्थगित नहीं किया जाता है, इसलिये मतदान तयशुदा तारीख पर सम्पन्न हुआ. कल रात मतगणना के बाद आये परिणाम ने सभी को अचम्भित कर दिया. मृतक रंगीलाल को जनता ने भारी मतों से जिता दिया. उपाध्याय ने बताया कि रंगीलाल को 643 मत मिले, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमार को मात्र 61 वोट ही हासिल हुए. अब मृतक के चुनाव जीतने की स्थिति में प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा है. निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें