लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू सारा के मौत के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी. सरकार ने इसके लिए जरूरी दस्तावेज मंगवाये हैं और इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. कथित तौर पर सारा की मौत एक कार दुर्घटना में हो गयी थी.
Advertisement
उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है अमरमणि की बहू की मौत के मामले में सीबीआई जांच की तैयारी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू सारा के मौत के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी. सरकार ने इसके लिए जरूरी दस्तावेज मंगवाये हैं और इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. कथित तौर पर सारा की मौत एक कार दुर्घटना में हो गयी थी. इस संबंध […]
इस संबंध में जानकारी देते हुए गृह विभाग के सचिव देवाशीष पांडा ने परिवार वालों के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा कि सरकार परिवार वालों की मांग पर ध्यान दे रही है और उनकी मांग पर सीबीआई जांच की सिफारिश की जा रही है. सरकार वह सब करेगी जिससे सारा के परिवार वालों को संतोष हो जाए.
सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्षता और गहराई से जांच करायेगी. इसके अलावा परिवार वालों की भी सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा. सारा की मां सीमा सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सारा की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. गौरतलब है कि अमरमणि की बहू और अमनमणि की पत्नी सारा की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई थी. कथित रूप सेएक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में यह दुर्घटना हुई जिसमें अमनमणि को एक खरोंच भी नहीं आयी थी जबकि उनकी पत्नी की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement