मुजफ्फरनगर : विकी त्यागी हत्याकांड के सिलसिले में आज यहां एक अदालत में आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने को लेकर आरोपपत्र दायर किया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ अदालत में हथियार कानून की धारा 25 के तहत दो मामले दर्ज किये गये हैं. आरोपी फिलहाल वाराणसी जेल में है.
इस किशोर ने 16 फरवरी को गोली मारकर गैंगस्टर विकी त्यागी की हत्या कर दी थी. वह वकील के भेष में अदालत कक्ष तक पहुंचा था.
पुलिस के अनुसार आरोपी को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और इस अपराध में प्रयुक्त पिस्तौल उसके पास से बरामद हुई. बाद में उसके निवास से एक और हथियार मिला. त्यागी के सह आरोपी बृजबीर सिंह को 17 फरवरी को पकड़ा गया.