10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाराणसी-लखनऊ रेल लाइन बाधित: जौनपुर के बदलापुर के श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 21 डिब्बे उतरे

महामना एक्सप्रेस ट्रेन व एसजेवी पैसेंजर के यात्री परेशान हो गए. सूचना मिलते ही रेलवे की ओर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. इस दौरान वाराणसी-लखनऊ रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई है.

Lucknow News : बदलापुर के श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह 7:45 बजे पटरी टूटी होने से एक मालगाड़ी के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस कारण महामना एक्सप्रेस ट्रेन व एसजेवी पैसेंजर के यात्री परेशान हो गए. सूचना मिलते ही रेलवे की ओर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. इस दौरान वाराणसी-लखनऊ रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई है.

इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह 7:45 बजे की है. उनके मुताबिक, खाली मालगाड़ी लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान अभी बदलापुर रेलवे स्टेशन को क्रॉस ही की थी कि पटरी टूट जाने से मालगाड़ी सभी पटरी को तोड़ते हुए पलट गई. वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया. बेपटरी होने के चलते हुई तेज आवाज़ को सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

https://youtu.be/1mGTGz7eR4o

जानकारी के मुताबिक, मुगलसराय से कोयला लगने के लिए सुल्तानपुर से सुबह 06:58 बजे मालगाड़ी रवाना हुई. मालगाड़ी में 59 बोगी लगी थीं. मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के बाद सुबह 07:58 बजे उदपुर घाटमपुर के पास पहुंची थी. अचानक कुछ बोगी बीच से ट्रैक से उतर गईं. घटना के कारण वाराणसी-लखनऊ बाया जफराबाद रेललाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी. इस बीच ट्रैक को क्लियर करने का काम भी शुरू कर दिया गया है.

Also Read: Prayagraj News: बिहार की महिला को चलती ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा, डॉक्टरों ने कराया सामान्य प्रसव

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel