मथुरा (उप) : मथुरा की एक महिला कांस्टेबल ने एक दारोगा के तीन बेटों पर घर में घुसकर उसे जबरन नंगा कर फोटो खींचने और मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है. यह घटना मथुरा कोतवाली की कृष्णानगर पुलिस चौकी की है. कृष्णानगर क्षेत्र की निवासी महिला आरक्षी ने आरोप लगाया 26 फरवरी को हाइवे थाना क्षेत्र स्थित पन्ना पोखर निवासी हनी, मनी, सनी उसके घर में घुसे. तीनों ने मिलकर उसे अर्धनग्न किया और फोटो खींचने लगे.
उसने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो तीनों ने उसकी पिटाई की और उसके गले से सोने की जंजीर तथा पर्स लूट कर ले गये.पीड़िता के अनुसार आरोपियों के पिता भी पुलिस में दारोगा हैं. पुलिस ने महिला आरक्षी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
