मुजफ्फरनगर : समाजवादी पार्टी (सपा) के एक कार्यकर्ता की अज्ञात लोगों ने पड़ोस के शामली जिले में उसके घर के नजदीक गोली मार कर हत्या कर दी है. यह घटना पड़ोस के शामली जिले में हुई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीके मिश्रा ने बताया कि सपा के एक कार्यकर्ता और शामली नगर निगम के पूर्व सदस्य अवनीश त्यागी (45) की कल गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और मामले की जांच शुरू कर दी है.हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को कारण माना जा रहा है.
