38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी में बोले, झारखंड में अप्रैल से 21 नए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होंगे शुरू

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में अप्रैल से 21 नए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की शुरुआत की जाएगी. वे सोमवार को खूंटी के कर्रा में बोल रहे थे.

कर्रा (खूंटी): केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने सोमवार को कर्रा प्रखंड के कुदा गांव में निर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने 172 शिक्षक और शिक्षिकाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. उद्घाटन सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र और इस क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के बीच शिक्षा का वातावरण बनाकर विकसित भारत के लिए सभी को संकल्पित होना होगा. शिक्षा मानव जीवन में सबसे बड़ा धन है. आज किसी भी वस्तु का आविष्कार किसी व्यक्ति के द्वारा ही किया गया है और वह उसके शिक्षा से ही संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि अप्रैल से झारखंड में 21 और नए विद्यालयों की शुरुआत की जाएगी.

पढ़ाई के साथ खेल प्रतिभा भी निखरेगी
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज डिजिटल युग है. आज हर हाथ में मोबाइल है, जो डिजिटल युग का सबसे बड़ा उदाहरण है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए ऐसे विद्यालयों की पहल की है. एकलव्य विद्यालय में जनजातीय बच्चों की खेल प्रतिभा को संवारने के लिए भी पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि अप्रैल से झारखंड में 21 और नए विद्यालय की शुरुआत की जाएगी. देशभर में ऐसे 740 स्कूल खोलने का लक्ष्य है. जिसमें 3.5 लाख जनजातीय बच्चों को शिक्षा मिलेगी. वर्तमान में 402 स्कूल पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं.

38 हजार से अधिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति
अगले तीन वर्ष में एकलव्य विद्यालयों के लिए 38 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 175 एकलव्य स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित किया जायेगा. बहुत जल्द भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल के साथ डोंबारी बुरु चलकद इत्यादि जगहों को टूरिस्ट स्थल में बदला जाएगा. सिमडेगा स्थित रामरेखा को को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए केन्द्र सरकार ने 25 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है. शिक्षकों से विकसित भारत के संकल्प में शिक्षा की अलख जगाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना सहयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा.

इस विद्यालय से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा
जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि खूंटी एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां के आदिवासी छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में काफी बाधा उत्पन्न होती है. एकलव्य आवासीय विद्यालय जैसे विद्यालय के खुलने से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा. मौके पर उपायुक्त लोकेश मिश्र, परियोजना निदेशक आईटीडीए, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, विनोद प्रसाद सोनी, द्वारिका प्रसाद, घूरन महतो, विष्णु प्रसाद सोनी, विजेंद्र हेंब्रम, राजन मुंडा, सुदामा प्रसाद, दिलीप सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें