12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jodhpur Violence: जोधपुर में फिर भड़की हिंसा, जमकर हुई पत्थरबाजी

Jodhpur Violence: घटना सूरसागर के रॉयल्टी नाका के पास हुई. टीवी चैनल्स में कहका जा रहा है कि छोटी सी बात पर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर पत्थर फेंके जाने लगे.

Jodhpur Violence: जोधपुर में फिर से हिंसा भड़क उठी है. दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी की सूचना है. जिस जगह पत्थरबाजी हुई है, वहां 144 लगा दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

सूरसागर के रॉयल्टी नाका के पास हुई घटना

घटना सूरसागर के रॉयल्टी नाका के पास हुई. टीवी चैनल्स में कहका जा रहा है कि छोटी सी बात पर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर पत्थर फेंके जाने लगे.

Also Read: राजस्थान के हनुमानगढ़ में विहिप नेता पर हमले के बाद दो गुटों में झड़प, इंटरनेट सेवाएं रद्द

भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात

भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. जोधपुर के सीनियर पुलिस अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि डीसीपी और एडीसीपी जैसे सीनियर ऑफिसर को मोर्चा संभालना पड़ा है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.

तीन युवकों को हिरासत में लिया गया

बताया जा रहा है कि दो युवकों के बीच शुरू हुई लड़ाई दो समुदाय की लड़ाई में तब्दील हो गयी. पुलिस ने रॉयल्टी नाका के पास से तीन युवकों को हिरासत में लिया है.

जोधपुर में दो समुदायों में हुआ था बवाल

उल्लेखनीय है कि 2 मई को ईद के मौके पर जोधपुर में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया था. ईद और परशुराम जयंती के मौके पर जुलूस और शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था. हिंसा का दौर दो दिन तक चलता रहा था.

करौली और अलवर में भी हुई थी हिंसा

इससे पहले करौली और अलवर में भी हिंसा हुई थी. करौली में एक बाइक रैली पर पत्थरबाजी की गयी थी. बताया गया कि हिंदू नववर्ष पर जब कुछ लोगों ने बाइक रैली निकाली थी, तो दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद हिंसा भड़क उठी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel