Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद से पूरे राजस्थान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जुमे की नमाज और उदयपुर रथयात्रा को लेकर राजस्थान में इंटरनेट सेवा आज शाम 5 बजे तक बंद कर दिया गया है. मामले में अशोक गहलोत सरकार एक्शन में नजर आ रही है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उदयपुर के एसपी और आईजी को हटा दिया है. इधर, कन्हैयालाल की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को अजमेर जेल शिफ्ट कर दिया गया है.
आईजीपी और एसपी का तबादला
हत्या कांड के बाद एक्शन में आयी सरकार ने उदयपुर एसपी मनोज कुमार का तबादला कर कमांडेंट द्वितीय बटालियन, आरएसी, कोटा में कर दिया है. आईजीपी उदयपुर हिंगलाज दान का तबादला कर उन्हें आईजीपी नागरिक अधिकार जयपुर कर दिया गया है. वहीं, उदयपुर में प्रफुल्ल कुमार को आईजीपी बनाया गया है. जबकि, विकास शर्मा को उदयपुर का नया एसपी बनाया गया है.
आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत: वहीं, हत्याकांड के दोनों आरोपी को 13 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत मिली है. उदयपुर की एक स्थानीय अदालत ने आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जेल में एसआईटी उनसे पूछताछ कर सकती है. हालांकि अभी तक एनआईए ने हत्याकांड के पीछे किसी तरह के आतंकी संगठन के होने की बात कबूल नहीं की है. मामले की जांच जारी है. बता दें, दोनों आरोपियों ने हत्याकांड के बाद वीडियो पोस्ट किया था.
पूरे राजस्थान में सुरक्षा टाइट: कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल है. हत्याकांड के बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन भी लगातार जारी है. ऐसे में जुमे और रथयात्रा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा टाइट की गई है. आज यानी शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज और उदयपुर रथयात्रा को लेकर शाम 5 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है.