33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सियासी भूचाल से पहले अशोक गहलोत कर सकते हैं कैबिनेट विस्तार, Sachin Pilot कैंप के इन नेताओं को मिलेगी जगह?

Ashok Gehlot Cabinet Expansion: राजस्थान में सियासी भूचाल शुरू होने के संकेत मिलते ही कांग्रेस हाईकमान अलर्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत अपने कैबिनेट का विस्तार इसी हफ्ते कर सकते हैं. कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमें में हलचल तेज हो गई है.

राजस्थान में सियासी भूचाल शुरू होने के संकेत मिलते ही कांग्रेस हाईकमान अलर्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत अपने कैबिनेट का विस्तार इसी हफ्ते कर सकते हैं. कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमें में हलचल तेज हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काफी जद्दोजहद के बाद अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह कैबिनेट विस्तार इस हफ्ते के अंत तक हो जाएगा. अशोक गहलोत कैबिनेट का विस्तार को लेकर सियासी सुगबुगाहट हो गई है. वहीं नए मंत्रियों के नामों को लेकर भी चर्चा तेज हो चली है.

पायलट कैंप से इन नामों की चर्चा- राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो सचिन पायलट (Sachin Pilot) कैंप से विश्वेंद्र सिंह, इंद्राज गुर्जर, रमेश मीणा, मुरारी लाल मीणा और हेमाराम चौधरी मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा, एक दो और नामों पर चर्चा जोरों पर है, जिसमें मुकेश भाकर का भी नाम शामिल है.

ये भी रेस में आगे- सचिन पायलट कैंप के अलावा अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं में बृजेंद्र ओला, दीपेंद्रसिंह शेखावत, संयम लोढ़ा, महादेवसिंह खंडेला और मंजू मेघवाल, राजेंद्र गुढ़ा और जोगेंद्रसिंह अवाना रेस में आगे हैं. वहीं इन नामों पर अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान की ओर से किया जाएगा.

कैबिनेट विस्तार और सचिन पायलट की नाराज़गी पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पायलट साहेब ने कुछ नहीं मांगा है, जब विस्तार होना होगा तो सब लोग देखेंगे. खाचरियावास ने पूरे विवाद के लिए मीडिया और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

Also Read: Rajasthan News: कांग्रेस में बगावत के बीच सचिन पायलट ने पार्टी छोड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़िए

Posted By : Avinish Kumar Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें