14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस परिवार की पार्टी बन गयी है, भाई-बहन की पार्टी बन गयी, राजस्थान में बोले जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. खासकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने वाले बिल पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया के लिए उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनायी. कहा कि आप न तो नेशनल हो, न इंडियन हो.

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को कहा कि पारिवारिक पार्टियां देश के प्रजातंत्र के लिए खतरा हैं. यह प्रजातंत्र के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने ये बातें सवाईमाधोपुर में प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जनजाति विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.

जेपी नड्डा ने पूछे ये सवाल

नड्डा ने सवाल किया, ‘जम्मू कश्मीर का संविधान, भारत का अभिन्न अंग होना चाहिए था या नहीं होना चाहिए था? आप कांग्रेसवालों से पूछिये, क्या हो गया था उनको उस दिन (जिस दिन अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय करने को विधेयक आया था) संसद के अंदर, जो वे इसके विरोध में खड़े हो गये.’

कांग्रेस न तो इंडियन, न नेशनल

उन्होंने कहा कि आप पूछिये पारिवारिक पार्टियों से कि क्या हो गया था उनको, क्यों चले गये थे वे विचारधारा छोड़कर, क्यों भटक गये थे. कहते हो इंडियन नेशनल कांग्रेस, ना तुम इंडियन रह गये हो, न भारतीय रहे…, न तुम नेशनल रह गये हो… और कांग्रेस तो परिवार की पार्टी बन गयी है, भाई-बहन की पार्टी बन गयी है.’

Also Read: मणिपुर में लड़कियों को शिक्षा के लिए मिलेंगे 25 हजार रुपये, जेपी नड्डा ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा

परिवार की पार्टियां देश के लिए खतरा

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, हरियाणा की लोकदल, पश्चिम बंगाल की टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस), तेलंगाना और तमिलनाडु की पार्टियां और तो और महाराष्ट्र में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी)और शिवसेना भी परिवार की पार्टियां बन गयीं हैं. यह देश के लिए खतरनाक है. कहने को ये क्षेत्रीय पार्टी बनती है और बाद ये पारिवारिक पार्टियां हो जाती हैं.

सबको साथ लेकर चल रही भाजपा की सरकार

श्री नड्डा ने कहा कि यह तथ्य है कि भाजपा सदस्यता और अनुसरण करने वालों के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी है और यह आगे बढ़ेगी, लेकिन ये लोग और ये पार्टियां (कथित पारिवारिक पार्टियां) देश में प्रजातंत्र के लिए खतरा हैं, जिसे हमें समझना चाहिए. यह प्रजातंत्र के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में संसद अच्छी तरह से चल रही है, सभी को साथ लेकर चल रहे हैं, यह हमारी ताकत है, जिसे हमें समझना चाहिए. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें