12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी उपज को गिरवी रखकर कम ब्याज दर पर कर्ज ले सकेंगे किसान

जयपुर : राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. इसके तहत राज्य सरकार ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण फैसले किए, ताकि अन्नदाता किसानों की हालत सुधर सके. इसके तहत उन्हें फसल का बेहतर मूल्य दिलाना, खरीद के लिए सुगम व विकेन्द्रीकृत व्यवस्था करना शामिल है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने फैसला किया है कि किसान उपज को रेहन या गिरवी रखकर कम ब्याज दर पर कर्ज ले सकेंगे.

जयपुर : राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. इसके तहत राज्य सरकार ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण फैसले किए, ताकि अन्नदाता किसानों की हालत सुधर सके. इसके तहत उन्हें फसल का बेहतर मूल्य दिलाना, खरीद के लिए सुगम व विकेन्द्रीकृत व्यवस्था करना शामिल है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने फैसला किया है कि किसान उपज को रेहन या गिरवी रखकर कम ब्याज दर पर कर्ज ले सकेंगे.

तीन प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कर्ज

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस महमारी से उपजे संकट के बीच किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को इन प्रस्तावों को मंजूरी दी है. राज्य सरकार का प्रयास है कि किसानों को अधिक से अधिक राहत इस संकट के दौर में दिया जा सके. इसके तहत गहलोत ने कृषक कल्याण कोष से सहकार किसान कल्याण योजना में प्रतिवर्ष 50 करोड़ रूपये का अनुदान देने का भी फैसला किया है. इससे किसानों को अब अपनी उपज को गिरवी रखकर मात्र तीन प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज मिल सकेगा. राजस्थान सरकार के इस कदम से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel